close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

फैसले का वक्त दमनकारी बीजेपी सरकार को चुनना है या कांग्रेस को- चुनावी सभाओं में पायलट

Sachin Pilot Rally
Sachin Pilot Rally
  • फैसले का वक्त दमनकारी बीजेपी सरकार को चुनना है या कांग्रेस को- चुनावी सभाओं में पायलट

शिवपुरी/ ग्वालियर/ जौरा – राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के युवा नेता सचिन पायलट ने केंद्र की मोदी सरकार और मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि अब फैसले का वक्त है कि आपको युवा और किसान विरोधी सरकार को चुनना है या फिर कांग्रेस को। उन्होंने कहा केंद्रीय सरकार की दमनकारी नीति को आज का युवा,किसान और आमजन कतई पसंद नही करता। हम जमीन अधिग्रहण बिल लाये मोदीं संरकार ने उसे बंद कर दिया देश और प्रदेश 6 महिने से कोरोना महामारी से त्रस्त है हजारों युवा बेरोजगार हो गये किसानों को उनकी फसलों का समर्थन मूल्य नही मिल रहा मजदूर को मजदूरी नही मिल रही।

पूर्व डिप्टी सीएम पायलट ने कहा कि मध्यप्रदेश की जनता ने बीजेपी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया था लेकिन खरीद फरोख्त और तिकड़म लगा कर वह फिर सत्ता में आ गई जबकि प्रदेश में किसानों पर फॉयरिंग हुई कई किसानों की मौत हुई व्यापमं जैसा बड़ा घोटाला हुआ और कई संगीन आरोप बीजेपी पर लगे जिनका उंसके पास आजतक कोई जबाब नही हैं। श्री पायलट ने कहा हमारे में भी कई गलती हो सकती है लेकिन बीजेपी जैसा हममें अहंकार नही हैं हमरी सोच साफ है कि हमारे ऊपर कभी दाग ना लगे हमारी नाक हमेशा ऊपर रहे।

श्री पायलट करैरा विधानसभा के नरवर पोहरी के सतनवाड़ा जौरा और ग्वालियर में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे।

शिवपुरी के नरवर में मीडिया के ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर पूछे गये सबाल पर उन्होंने कहा मैं अपनी कांग्रेस के लिये काम कर रहा हूँ और वे अपनी पार्टी के लिये सिंधिया के बीजेपी में जाने के निर्णय पर उन्होंने कहा हर व्यक्ति अपना निर्णय लेने के लिये स्वतंत्र हैं और यह होना भी चाहिये।

Tags : Elections

Leave a Response

error: Content is protected !!