close
Uncategorized

बांधवगढ़ टाईगर अभ्यारण में मिला बाघिन का शव, टेरोटोरियल फाइट में मौत की आशंका, 3 माह में 4 बाघों की मौत

Tigress down
Tigress down

उमरिया/ मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक फीमेल बाघ का शव मिला है यह शव 2 से 3 दिन पुराना और क्षत विक्षत है अभ्यारण प्रशासन के मुताबिक इस बाघिन की टेराटोरियल फाइट में मौत हुई हैं। लेकिन लगातार बाघों की मौत से वन प्रशासन पर सबाल उठ रहे है।

बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व की मानपुर रेंज के जंगल में एक बाघिन का शव फॉरेस्ट की निगरानी टीम को मिला शिकार की आशंका के चलते फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की टीम भी घटना स्थल पहुंची और उसने जांच शुरू की। मृत बाघिन करीब 4 साल की बताई जा रही है।

खास बात है कि इस माह में बांधवगढ़ अभ्यारण में बाघ की दूसरी मौत है इससे पहले 9 अगस्त को भी पनपठा कोर एरिए में करीब एक साल का मादा शावक मृत हालत में मिला था इसके शरीर पर भी गहरे घांव मिले थे। मध्यप्रदेश में इस साल 32 बाघों की मौत हुई है जिसमें से 11 बाघ बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व में मारे गए है। जबकि पिछले टीम माह में बांधवगढ़ अभ्यारण में 4 बाघों की मौत हो चुकी है 16 जुलाई को मानपुर रेंज की देवरी बीट में एक बाघ की मौत हुई ,21 जुलाई को मानसी रेंज के आरएफ 363 में एक बाघ की मौत के बाद अगस्त में पनपठा कर एरिये के पथराहटा बीट में एक बाघिन की मौत हुई है।

Tags : Tiger Reserve
Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!