ग्वालियर/ मध्यप्रदेश के ग्वालियर स्थित चिड़ियाघर (गांधी प्राणि उद्यान) में इन दिनों भारी खुशी छाई हुई है कारण बाघों का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है सफेद मादा बाघिन मीरा ने तीन शावकों को जन्म दिया जिसमें दो बच्चें सफेद रंग के है और एक शावक पीला काला धारीदार है। महापौर शोभा सतीश सिकरवार की विशेष मौजूदगी में सोमवार को आईसोलेशन का समय पूरा होने पर मां दुर्गा के साथ इन शावकों को सैलानियों के देखने के लिए बाहर छोड़ा गया। जबकि मीरा के बच्चें फिलहाल 40 दिन आइसोलेशन में विशेष निगरानी में रखें जायेंगे। इस तरह गांधी प्राणि उद्यान में बाघों के कुनबे में लगातार इजाफा होता जा रहा है अब यहां कुल 12 टाइगर्स हो गए है जो देश के किसी भी चिड़िया घर से सबसे अधिक है जिससे स्पष्ट होता है यहां इस खूबसूरत वन्यप्राणि के रहवास के दौरान चिड़िया घर प्रशासन पूरी मेहनत और मुस्तेदी से इनकी देखरेख करता है।
दुर्गा के शावकों को सैलानियों के देखने के लिए खुले में छोड़ा …
नगर निगम उपायुक्त डॉ प्रदीप श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत 28 जून 2024 को मादा टाइगर दुर्गा ने गांधी प्राणी उद्यान में दो मादा व एक नर कुल तीन शावको को जन्म दिया था। जिनमें से दो शावक पीले एवं एक सफेद है। वर्तमान में तीनों शावक स्वस्थ्य हैं एवं आइसोलेशन की अवधि (40 दिवस) भी लगभग पूर्ण कर ली है। इसके दृष्टिगत रखते हुए अब प्रतिदिन चिडियाघर घूमने आने वाले सैलानियों के लिए दीदार का समय दोपहर 11 बजे से 01 बजे तक निर्धारित किया गया है।

दूसरी खुशी दी सफेद मादा टाइगर मीरा ने…
गांधी प्राणी उद्यान में मादा टाईगर मीरा (सफेद टाईगर) ने 4 अगस्त 2024 की रात्रि 9 बजे 3 शावकों को जन्म दिया है। जिनमें से दो शावक सफेद एंव एक पीला है। सुरक्षा की दृष्टि से जिन्हें फिलहाल आइसोलेशन में रखा गया है यह पीरियेड 40 दिन का होता है अब ग्वालियर के गांधी प्राणि उद्यान (चिडियाघर) में कुल 12 टाईगर संरक्षित है। जिसमें से 5 सफेद एवं 7 रॉयल बंगाल टाइगर हैं। यह देश का एकमात्र चिड़ियाघर है जहां एक साथ 12 टाइगर्स है।
निगम महापौर एवं सभापति की मौजूदगी में शावकों को खुले में छोड़ा गया, जल्द नामकरण होगा कहा महापौर ने…
सोमवार को नगर निगम की महापौर शोभा सतीश सिकरवार और सभापति मनोज तोमर की विशेष मौजूदगी में दुर्गा के तीनों शावकों को सैलानियों के देखने के लिए खुले में छोड़ा गया जिससे वहां मौजूद सैलानियों खासकर बच्चों के उत्साह खुशी का इजहार देखते ही बनता था। इस मौके पर महापौर ने मोजूद बच्चों को टॉफी खिलाकर में मुंह मीठा कराया।
इस दौरान महापौर श्रीमती सिकरवार ने कहा खुशी की बात है हमारे नगर निगम के चिड़िया घर में दुर्गा और मीरा नाम की मादा टाइगर ने तीन- तीन शावकों को जन्म दिया है दुर्गा के तीनों बच्चों को आज लोगों के देखने के लिए खुले में छोड़ा गया है जिससे खासकर बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला। शीघ्र ही बाघिन दुर्गा के इन शावको का नामकरण भी किया जायेगा इसके लिए हमने लोगों से सुझाव मांगे है बाद में लॉटरी के माध्यम से इन शावकों के नामों का चयन किया जाएगा।