- तिघरा का वाटर स्पोर्ट कॅाम्पलेक्स होगा कल से बंद,
- पानी की कमी और घाटे के चलते पर्यटन विभाग ने लिया फैसला
ग्वालियर- ग्वालियर के तिघरा जलाशय पर शुरू किए गए वाटर स्पोर्ट कांप्लेक्स को अब बंद किया जा रहा है। वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियों को बंद करने के पीछे पर्यटन विकास निगम के अफसरों का कहना है कि लगातार घाटे में चल रहे वाटर स्पोर्ट्स क्लब को जारी रखना घाटे का सौदा साबित हो रहा था वही अवर्षा की स्थिति भी एक बड़ा कारण रहा है लेकिन इससे सुहाने मौसम में तिघरा जाने वाले सैलानी मायूस हो गए हैं। 10 साल पहले शहर से 15 किलोमीटर दूर स्थित तिघरा बांध पर शुरू हुए वाटर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स अब 1 अप्रैल से बंद हो जाएगा।
राज्य पर्यटन विकास निगम ने इस वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को जल संसाधन जल संसाधन विभाग से अनुबंध के आधार पर शुरू किया था। पिछले 5 सालों से तिघरा बांध में पर्याप्त पानी नहीं होने से जहां सैलानियों की संख्या घट गई है वही पर्यटन विकास निगम यहां हर साल 25 से 30 फीसदी हर साल नुकसान उठा रहा था ।ऐसे में उसके पास इसे बंद करने के अलावा कोई रास्ता नहीं था पर्यटन विकास निगम के अफसरों का कहना है कि कर्मचारियों की प्रकार बिजली बिल और मेंटेनेंस के कारण यहां वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियां जारी रखना मुश्किल हो गया था। गौरतलब है कि तिघरा बांध पर वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियों में हर साल हिस्सा लेने के लिए 30 हजार सैलानी आते थे मानसून के सीजन में यहां ग्वालियर के अलावा आसपास के जिलों के भी लोग बड़ी संख्या में पहुंचते थे लेकिन पर्यटन विकास निगम के फैसले के बाद सैलानी मायूस हो गए हैं।