close
देशमध्य प्रदेश

बांधवगढ़ अभ्यारण में बाघों ने किया 2 साल के हाथी का शिकार, मध्यप्रदेश में पहला मामला

Elephant Hunt By Tiger
Elephant Hunt By Tiger

उमरिया / मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक बड़ी अप्रत्याशित घटना सामने आई एक 2 साल के हाथी का बाघों ने शिकार कर लिया उसका आधा खाया शव फॉरेस्ट टीम को जंगल में मिला है जिसका पीछे का पूरा हिस्सा गायब है जो संभवत: बाघों ने खा लिया हैं हाथी के शरीर पर टाईगर के दांतों और पंजों के नाखूनों के गहरे जख्म है।

सोमवार को इस हाथी का शव फॉरेस्ट की सुरक्षा टीम को वन परिक्षेत्र पनपथा कोर के बीट चितराव बड़वाह मूड़ा में मिला है हाथी का पिछला हिस्सा गायब है उसका शिकार करने वाले बाघों ने उसका पिछला हिस्सा खा लिया है उसके शरीर पर बाघों पंजों और दांतो के साफ निशान है वन विभाग के चौकीदार के मुताबिक एक बाघ उसके करीब काफी देर तक बैठा देखा गया हैं। करीब 2 साल की उम्र वाला यह हाथी 134 सेमी लंबा है।

बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक राजीव मिश्रा के मुताबिक मध्यप्रदेश में बाघों का हाथी का शिकार कर उसको खाने का संभवत: पहला मामला है हाथी और बाघों के बीच संघर्ष के निशानों के साथ उसे घसीटने के चिन्ह भी मिले हैं। इस हाथी का पोस्टमार्टम करने वाले वेटनरी डॉ नितिन गुप्ता के मुताबिक यह रेयर टू टेयरिस्ट केस है और तीन बाघों ने मिलाकर हाथी का शिकार किया लगता है।

बताया जाता है इससे पहले कर्नाटक में एक ऐसी घटना सामने आई थी लेकिन हाथियों के झुंड पर बाघों के हमले की आज तक कोई घटना रिकार्ड में नही आई हैं खास बात है बांधवगढ़ अभ्यारण में बड़ते बाघों की तादाद से जंगल में उनकी टेरेटरी कम हो गई है इसी के चलते उन्हें विचरण और शिकार करने में लगता है परेशानी का सामना करना पड़ रहा है यही कारण है कि इन दिनों वह रिजर्व क्षेत्र से बाहर रिहाईशी इलाकों में भी घुसपेठ करने लगे है हाल में उमरिया के ग्रामीण क्षेत्र में 2 लोगों पर बाघ के हमला करने की घटना हो चुकी हैं।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!