सूरजपुर / छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के गांव कालामंजन में पिछले दिनों से एक बाघ के आतंक से ग्रामीण दहशत में है यह बाघ गांव के दो लोगों को अभी अपना शिकार बना चुका है आज फॉरेस्ट की टीम के इस आदमखोर बाघ को नहीं पकड़ पाने से गुसायें ग्रामीणों ने फॉरेस्ट अफसरों को गांव से बाहर नहीं जाने दिया और गांव से बाहर जाने वाले मार्ग को जाम कर दिया।
सूरजपर जिले के कालामंजन गांव और आसपास के ग्रामीण इलाके में इन दिनों एक आदमखोर बाघ कहर बरपा रहा है इसने अभी तक कई मवेशियों को अपना निवाला बना डाला लेकिन जब इस बाघ ने पिछले दिनों कालामंजन गांव के दो ग्रामीणों को एक के बाद एक शिकार बनाया तो ग्रामीण काफी डर गए इस बीच उन्होंने जिले के वन विभाग के अधिकारियों को शिकायत कर शीघ्र इस आताताई बाघ को पकड़ने की मांग शुरू कर दी।
आज वन विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी और रेस्क्यू टीम गांव पहुंची और उन्होंने गांव से सटे जंगल में सर्चिंग कर बाघ की खोजबीन की लेकिन बाघ उन्हे नही मिला जब रात घिरने से पहले रेस्क्यू टीम और फॉरेस्ट अधिकारी जाने लगे तो आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव के निकास मार्ग पर चक्का जाम लगा दिया और डीएफओ और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को गांव से बाहर नही जाने दिया ग्रामीण इस दौरान कलेक्टर एसपी के खिलाफ भी नारेबाजी और प्रदर्शन करने लगे। ग्रामीणों का कहना था कि हमारी जान पर बनी है हम कही आ जा नही पा रहे पहले अधिकारी बाघ को पकड़े तभी उन्हें गांव के बाहर जाने दिया जायेगा जबकि अधिकारी उन्हें कल फिर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बाघ को पकड़ने की समझाइश दे रहे थे लेकिन ग्रामीण टस से मस नहीं हुए और अपनी मांग पर अड़े रहे।