बालाघाट, उमरिया/ बालाघाट के खैरलांजी गांव में खेत जोतने गए किसान का बाघ ने शिकार कर डाला उसका अधखाया शव गन्ने के खेत में मिला है ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले 15 दिन से बाघ का गांव के आसपास मूवमेंट है लेकिन शिकायत के बावजूद वन विभाग ने कोई ध्यान नहीं दिया। जबकि उमरिया में बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व की खितौली फारेस्ट रेंज में बाघिन ने एक युवक पर हमला कर उसे मार डाला और खाया उसका क्षत विक्षत शव लोगों के जंगल में पड़ा मिला है। इन दोनों घटनाओं से संबंधित ग्रामीण क्षेत्रों के गांववासियों में दहशत व्याप्त है।
बालाघाट के खैरलांजी गांव में बाघ ने किसान का किया शिकार …
बालाघाट के कटंगी थाना क्षेत्र में आने वाले गांव खैरलांजी का रहने वाला 55 वर्षीय किसान सुखराम उईके रविवार की सुबह अपना खेत जोतने गया था, दोपहर में अचानक उसके दोनों बेल घर पर पहुंच गए। लेकिन किसान के घर न लौटने पर घरवालों को चिंता हुई और वह अन्य ग्रामीणों के साथ उसे खोजने पहले गांव के पास जंगल में गए तलाश करने पर किसान के नहीं मिलने पर वह करीब साढ़े 4 बजे एक गन्ने के खेत में घुसे तलाशी करने पर एक स्थान पर किसान का शव मिला जिसके शरीर की कमर का निचला हिस्सा बाघ खा गया था।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है पिछले 15 दिन से ख़ैरलांजी गांव और उसके आसपास एक बाघ और उसके साथ एक शावक भी घूम रहा है बाघ दिखने के बाद हमने बन विभाग से उसकी शिकायत भी की लेकिन वन विभाग ने आजतक कोई कार्यवाही नहीं की, इस घटना जे बाद ग्रामीण काफी दहशत में है उनमें फॉरेस्ट विभाग के खिलाफ गुस्सा भी है। ग्रामीणों ने मृतक किसान के परिजन को नौकरी देने की मांग भी की है।
इधर वन परिक्षेत्र सहायक ज्ञानीराम का कहना है खबर मिलने के बाद हमने ग्रामीणों से सावधान रहने को कहा था। जबकि तिरोड़ी पुलिस थाने के प्रभारी जयंत मर्सकोले ने बताया हैं कि सिवनी बालाघाट के बोर्डर पर खैरलांजी और सिल्लारी गांव है जो सिवनी जिले के कुरई थाना क्षेत्र में आते है जहां किसान सुखराम उईके का अधखाई लाश मिली वह कुरई थाना इलाके का है घटना के बाद महकेपार और कुरई पुलिस के साथ वन विभाग के कर्मचारी प्रभावित इलाके में तैनात किए गए हैं।
बाघिन का युवक पर हमला, दूसरे दिन जंगल में मिला शव …
उमरिया के बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के खितौली परिक्षेत्र के जंगल में बाघिन ने एक युवक पर हमला कर उसे मार डाला और खा लिया बताया जाता है वह अपनी बहन के घर जा रहा था। गढ़पुरी का रहने वाला कल्याण बेगा (45 साल) शनिवार को अपने घर नहीं पहुंचा तो लोगों ने उसकी तलाश शुरू की रविवार को बीच रास्ते जंगल में उसका क्षत विक्षत शव मिला,खबर मिलने पर बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व की टीम मौके पर पहुंची और उसने घटनास्थल की जांच की शव के आसपास बाघिन के पगमार्क टीम को मिले है बताया जाता है मृतक युवक मेहनत मजदूरी करता था और अपनी बहन के घर गढ़पुरी गांव में रहता था और शनिवार को वह मजदूरी करके लौट रहा था तभी बाघिन का शिकार बन गया।
बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के उपसंचालक पीके वर्मा का कहना है खितौली की फॉरेस्ट रेंज में एक युवक का शव रविवार को मिला है परिक्षेत्र अधिकारी खितौली स्वस्तिक जैन से जानकारी मिली है कि फीमेल टाईगर (बाघिन) के हमले में उस युवक की जान गई है टीम आगे जांच कर रही है प्रबंधन ने फिलहाल मृतक के परिवारजनों को 5 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी है।