close
पन्नामध्य प्रदेश

पन्ना टाईगर रिजर्व में बाघों ने 5 महिलाओं पर किया हमला, एक का किया शिकार, पर्यटकों के भ्रमण पर रोक

Tiger Attack
Tiger Attack

पन्ना / मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व के इतिहास में पहली बार एक दुखद घटना घटित हुई आज सुबह रिजर्व के हिनौता क्षेत्र मैं चारा काटने गई पांच महिलाओ पर तीन बाघो ने अचानक हमला बोल दिया और उनमें से एक वृद्ध महिला को बाघ जंगल में घसीट ले गए और उसे अपना शिकार बना डाला लिया। पन्ना टाइगर रिजर्व में इस बड़ी घटना के बाद टाइगर रिजर्व से लगे ग्राम हिनौता के ग्रामवासी दहशत मैं है। फिलहाल अभ्यारण प्रशासन ने पर्यटकों के भ्रमण पर रोक लगा दी है

सोमवार को सुबह 9 बजे के क़रीब टाइगर रिजर्व के जंगल में हिनौता गांव की 5 महिलाये हमेशा की तरह घास का चारा काटने गई थी जब वह लौट रही थी तभी अचानक महिलाओं को एक साथ तीन बाघ दिखे औरतें कुछ समझती तभी बाघों ने महिलाओं पर हमला बोल दिया और उनमें से एक बुजुर्ग महिला को दबोचकर बाघ घसीटते हुए जंगल में ले गए बाकी चार महिलाएं जान बचाकर तेजी से भागी और गांव आकर लोगों को बताया।

इन महिलाओं बताया बुजुर्ग महिला फुलिया साहू हमसे कहती थी कि मुझे बीच में लेकर चलो पीछे से मुझे बाघ के हमले का खतरा रहता है हम महिलाएं दो आगे और दो पीछे थी और फुलिया साहू (उम्र 58 वर्ष) को बीच में लेकर जब लौट रही थी तभी बाघों ने जो संख्या में तीन थे अचानक हमला किया हमने घबराकर दौड़ लगा दी लेकिन बाघ फुलिया को घसीटते हुए जंगल में ले गए।

पन्ना टाइगर रिजर्व की क्षेत्र संचालक अंजना सुचिता तिर्की ने बताया की जानकारी मिलने पर हाथियों की टीम ने घटना वाले जंगल के आसपास के इलाके में खोजबीन की तो जंगल में एक जगह महिला का शव मिला लेकिन उसका हाथ और सिर बाघों ने खा लिया था हाथियों का घेरा कर के बाघों को दूर रखा तब जाकर महिला के शव को उठाकर लाया गया उन्होंने बताया रिजर्व ने पहली बार इस प्रकार की घटना घटी है उन्होंने बताया फिलहाल प्रबंधन ने टाइगर रिजर्व मैं पर्यटकों को आने जाने पर सुरक्षा की दृष्टि से रोक लगा दी हैं और जंगल में हाँथिओं के दल से मॉनिटरिंग कराकर बाघों को चिह्नित किया जा रहा है।

बताया की बाघिन पी 652 के तीन शावकों ने महिला को अपना शिकार बनाया है। पहली बार बाघों ने इंसान पर हमला किया है घटना के वाद ग्रामवासी दहशत मैं है लोगो का कहना है कि पहले बाघ घर मैं बँधे हुए मवेसियों को अपना निशाना बनाते थे कई बार शिकायत भी की गई है लेकिन अब इंसानो को भी अपना शिकार बनाने लगे है अब बाघ आदमख़ोर भी हो सकते है।

एसपी साई एस कृष्ण थोटा का कहना है एक साथ तीन बाघ थे जिन्होंने महिला का शिकार किया है । बाघ द्वारा इंसानो पर हमला का पहला मामला है प्रबंधन ने ख़तरे को देखते हुए पार्क मैं पर्यटकों के आवाजाही पर पूरी तरह से3 रोक लगा दी है अब प्रबंधन हमलावर बाघ को चिह्नित करके अन्य जगह शिफ़्टिंग करने की तैयारी मैं है।

Panna Tiger Reserve
Panna Tiger Reserve
Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

error: Content is protected !!