बालासोर/ ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार को एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ जिसमें एक के बाद एक तीन रेल गाड़ियां आपस में जा भिड़ी इस ट्रेन दुर्घटना में अभी तक 238 यात्रियों की मौत की खबर है जबकि 900 लोग घायल हुए है जिसमें से 650 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है एनडीआरएफ की टीमों सहित रेल्वे पुलिस और स्थानीय लोग रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे है इस दौरान भारी रेल और प्रशासन के अधिकारी भी मोजूद रहे। अभी भी कई यात्रियों के ट्रेन में दबे और फंसे होने की आशंका व्यक्त की जा रही है जिससे मृतकों की संख्या बड़ने की संभावना है। जबकि रेलवे और पुलिस प्रशासन ने घायलों को बालासोर मेडिकल कॉलेज और अन्य अस्पतालो में भर्ती कराया हैं।
बताया जाता है यह भीषण ट्रेन दुर्घटना शुक्रवार की शाम करीब सबा सात हुई है जब बैंगलुरू से हावड़ा जा रही यशवंतपुर हावड़ा ट्रेन (12864) अचानक बालासोर के बहनागा रेल्वे स्टेशन के पास बेपटरी हो गई इसकी बोगियां फेल गई और इसी दौरान दूसरी तरफ से हावड़ा से चैन्नई जा रही (12841) कोरो मंडल एक्सप्रेस ट्रेन अपने ट्रेक पर गुजरी तो वह इन बोगियों से दुर्घटनाग्रस्त हो गई और उसकी बोगियां दूसरे ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी से जा टकराएं यह टक्कर इतनी तेज थी कि इस ट्रेन की 10 बोगी पटरी से उतर गई और 8 बोगियां पलट गई कुछ एक दूसरे के ऊपर चढ़ गई और ट्रेन का इंजन तो मालगाड़ी के अगले हिस्से पर चढ़ गया इस घटना के बाद दोनों यात्री ट्रेनों के यात्रियों की चीखने चिल्लाने की आवाजें आने लगी। इस बीच स्थानीय लोग दौड़ पड़े।
घटना के बाद रेल्वे और स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को दुर्घटनाग्रस्त बोगियों से बाहर निकाला और उनमें से घायलों को इलाज के लिए बालासोर के अस्पताल में भर्ती कराया हैं। इसके बाद पहुंची एनडीआरएफ की 3 टीमें भी राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई बताया जाता है साथ ही 20 फायर सर्विस और करीब 1200 बचाव कर्मी पूरे ऑपरेशन में लगे है इस हादसे में अभी तक 238 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 650 लोग घायल और जख्मी हुए है जिन्हें बालासोर के मेडीकल कॉलेज और बालासोर के अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है जबकि कुछ ज्यादा गंभीर यात्रियों को भुवनेश्वर भी रेफर किया गया है जबकि कई यात्रियों के ट्रेन में फंसे होने की आशंका जताई जा रही है मौके पर कई और रेस्क्यू टीम भी पहुंचाई जा रही है और 20 इंटर्न और 24 अतरिक्त डॉक्टरो को भी बालासोर भेजा गया है साथ ही जिले के सभी अस्पताल अलर्ट मोड पर है। इसके अलावा सेना को भी ऑपरेशन में शामिल किया गया है भारतीय सेना की एंबुलेंस चिकित्सा और इंजीनियरिंग टीम भी इसके बुलाई गई है। इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भुवनेश्वर एम्स में घायलों के इलाज और आईसीयू के लिए पर्याप्त इंतजाम के आदेश दिए हैं। जबकि प्रशासन ने भी पहले से करीब एक सैकड़ा बसे रेल्वे को मुहैया कराई है बताया जाता है बहनागा रेल्वे स्टेशन बालासोर से करीब 46 किलोमीटर की दूरी पर है।
इधर रेल्वे के पहला आधिकारिक बयान भी सामने आया है जिसके मुताबिक जब कोरो मंडल एक्सप्रेस बहनागा रेल्वे स्टेशन से गुजर रही थी तभी दूसरी ओर से आ रही यशवंतपुर हावड़ा ट्रेन अचानक डी रेल हो गई और इनकी बोगियां फिर मालगाड़ी से जा टकराई इस घटना में ट्रेन के डब्बे पटरी से उतरे है। रेल्वे ने हेल्प लाइन नंबर जारी किए है 89720 73925, 9332392329, 9903370746, 8249591559,7978418322और 67822 62286 जारी किये हैं। जबकि इस रूट की 10 ट्रेन रद्द कर दी गई और करीब आधा दर्जन ट्रेन के रूट बदले गए है। साथ ही रेल्वे प्रशासन ने आज होने वाला गोवा मुंबई वंदे भारत ट्रेन का उदघाटन भी रद्द कर दिया है।
यह ट्रेन हादसा 2016 में कानपुर में हुई रेल दुर्घटना के बाद सबसे बड़ा है जब यह ट्रेन एक्सीडेंट हुआ उस समय यात्रियों की चीखे दिल भेद रही थी लेकिन उसे बाद का दृश्य उससे भी काफी भयानक था लोग बदहवास थे और अपनों को ढूंढने में पागल जैसे हो गए किसी का धड़ से सिर उड़ गया किसी के हाथ पैर शरीर से अलग हो गए तो किसी के हाथ अपनों के कुचले और क्षत विक्षत शरीर हाथ आए काफी हृदय विदारक तस्वीर घटना स्थल की थी लोग अपने लोगों को तलाशते घूम रहे थे तो कुछ घायलों को हाथों में थामे मदद की गुहार लगाते दिखे इस हासदे के दौरान आसपास के अलावा दूरदराज से काफी तादाद में वहां पहुंचे लोगो ने भी प्रशासन के साथ सभी की मदद की इतना ही नहीं बालासोर के अस्पताल के बाहर दो ढाई हजार लोग रात भर रहे और कई ने घायलों को अपना खून भी दिया।
इधर आज रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव आज घटना स्थल पहुंचे और उन्होंने घटना का जायजा लिया साथ ही उन्होंने आवश्यक निर्देश भी रेल प्रशासन को दिए। जबकि रेल मंत्रालय ने इस रेल दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए है। जबकि रेल्वे प्रशासन ने मृत यात्रियों के परिवारों को 10 ..10 लाख का मुआवजा और घायलों को मुफ्त इलाज और आर्थिक मदद का ऐलान किया है जबकि पीएम कोष से भी मृतकों के परिजनों को दो दो लाख की राशि के मुआवजा देने की घोषणा की गई हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस रेल दुर्घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते मृतकों के परिवार के प्रति अपनी शोक संवेदना प्रकट की है इसके अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी इस ट्रेन हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं इसके अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी इस रेल दुर्घटना पर शोक जताते दुख व्यक्त किया है। जबकि आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बालासोर पहुंच रही है वह घायलों से मुलाकात करेंगी वही मुख्यमंत्री नवीन पटनायक आज सुबह बालासौर पहुंच गए है उन्होंने ओडिशा में एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा भी की है जबकि तामिलनाडू के कुछ मंत्री भी बालासोर आ रहे है।