close
जम्मू-कश्मीर

जम्मूकाश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़ में हिजबुल के कमांडर सहित 3 आतंकी ढेर

  • जम्मूकाश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़ में हिजबुल के कमांडर सहित 3 आतंकी ढेर…

  • सुरक्षा बलों ने जून में अभी तक 38 मिलिटेन्स को मार गिराया…

अनंतनाग– जम्मूकाशमीर के अनंतनाग में आज सुबह तड़के आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में 3 आतंकवादी मार गिराये गये हैं।अनंतनाग जिले की पुलिस को जानकारी मिली थी कि रुई का पुरा इलाके में कुछ आतंकी छुपे हुए है।

स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ ने वहां पहुंचकर संयुक्त अभियान चलाया जब वहां घेराबंदी की गई तो अचानक दूसरी तरफ से फायरिंग शुरू हो गई तब भारतीय सुरक्षा बलों ने घेराबंदी चुस्त करते हुए जोरदार फायरिंग कर जबाबी हमला किया जिसमें हिजबुल का कुख्यात कमांडर मसूद और लश्कर के दो मिलिटेन्स ढेर हो गये।

बताया जाता है मसूद डोंडा का रहने वाला हैं और उसके मारे जाने से यह जिला आतंकियों से मुक्त हो गया है।इन मारे गये आतंकवादियों से एक AK 47 और 2 पिस्टल भी पुलिस को मिली हैं।

खास बात है इस जून के महीने में अभी तक 13 मुठभेड़ हुई जिसमें सुरक्षा बलों ने 3 कमांडर सहित 38 टेरेरिस्ट को मार गिराया है जबकि इस साल सुरक्षा बलों ने 116 आतंकवादियों का सफाया कर दिया जो एक रिकॉर्ड हैं।

Leave a Response

error: Content is protected !!