अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट का मुख्य आरोपी तौफ़ीक़ सहित तीन आतंकी गिरफ़्तार
गया – गया पुलिस और एटीएस को बड़ी सफ़लता हाथ लगी है उन्होने अपने सयुक्त अभियान में एक साईबर कैफ़े से 2008 में अहमदाबाद में हुएं सीरियल ब्लास्ट के मुख्य आरोपी तौफ़ीक अहमद सहित तीन आतंकवादियों को गिरफ़्तार कर लिया है।
एटीएस काफ़ी लम्बे समय से अहमदाबाद सीरियल बम ब्लास्ट के आरोपियो की घेराबंदी में बडी़ शिद्दत से लगी थी उसे खुफ़िया सूत्रों से तौफ़ीक अहमद और उसके साथियो के बिहार के गया में होने की जानकारी मिली, एटीएस ने गया आकर स्थानीय पुलिस की मदद से जाल बिछाया और शहर के एक साइबर केफ़े से तौफ़ीक अहमद और दो अन्य आतंकवादियो को धर पकड़ा, समझा जाता है यह कोई नई आतंकी साजिश को अंजाम देने की फ़िराक में थे और गया में उसकी योजना बना रहे थे।
जैसा कि अहमदाबाद में 2008 में आतंकवादी तौफ़ीक और उसके साथियों ने एकसाथ अलग अलग 21 जगहो पर ब्लास्ट किये थे जिसमें 56 निर्दोष नागरिको की दर्दनाक मौत हुई थी।