close
जम्मू-कश्मीरदेश

हिजबुल के कमांडर यासीन बटटू सहित तीन आतंकी ढेर

Encounter in Jammu Kashmir
Encounter in Jammu Kashmir

काश्मीर- जम्मू काश्मीर के शोपिया इलाके में सुरक्षा बलो ने बड़ी कार्यवाही की है। जिसमे हिजबुल के चीफ़ कमांडर यासीन बटटू सहित सहित तीन आतंकवादियो को मार गिराया। मारे गये अन्य दो आतंकवादियो के नाम इरफ़ान और आदिल उमर बताये जाते है।

सुरक्षा बलो की आतंकवादियो से यह मुठभेड शोपिया के अवनीरा गाँव में हूई, मारा गया हिजबुल का चीफ़ कमांडर यासीन बुरहान बानी का खास करीबी बताया जाता है जो इस इलाके में महमूद गजनवी के नाम से भी मशहूर था। इसे बुरहान बानी और अबू दुजाना के बाद काश्मीर घाटी में सुरक्षा बलो की बड़ी सफ़लता के रूप में देखा जा रहा है।

इस कार्यवाही में भारतीय सैना के दो जवान इलैयाराजा और सुमेधा वमन भी शहीद हो गये।इस कार्यवाही के दौरान स्थानीय लोगो ने सुरक्षा बलो पर पथराव किया जब ज्यादा संख्या में लोग आने लगे तब सुरक्षा बलो ने इसके जबाब में पैलेट गन से अपना बचाव किया। जिसमे 7 नागरिको को हल्की चोटे आई है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!