close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार के साथ अभद्रता और मारपीट करने वाले एएसआई सहित तीन पुलिस कर्मी सस्पेंड

  • इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार के साथ अभद्रता और मारपीट करने वाले एएसआई सहित तीन पुलिस कर्मी सस्पेंड

ग्वालियर – इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के एक पत्रकार के साथ अभद्रता और मारपीट करने वाले झाँसीरोड थाने के एएसआई सहित तीन पुलिस कर्मचारियों को ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने सस्पेंड कर दिया हैं।

शहर के चेतकपुरी गेट पर तैनात इन पुलिस कर्मियों ने फील्ड में कवरेज के दौरान इलेक्ट्रोनिक मीडिया के पत्रकार चेतन सेठ के साथ अभद्रता की जब पत्रकार ने इसका विरोध किया तो उन्होंने उसकी मारपीट करदी जिससे पत्रकार सेठ के हाथ मे फ़्रैक्चर हो गया ।

इसकीं शिकायत जब अन्य पत्रकारों ने एसपी नवनीत भसीन से की तो उन्होंने एएसआई आर के शाक्य पुलिस कर्मी बालेन्दु और गौरव शर्मा को निलंबित कर दिया है ।

पुलिस की इस बर्बरता पूर्ण कार्यवाही के खिलाफ ग्वालियर के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों और कैमरामैनों ने फूलबाग चौराहे पर कैमरा डाउन कर गांधी वादी तरीके से प्रदर्शन भी किया । जबकि घायल पत्रकार की जेएएच में इलाज किया गया हैं।

Leave a Response

error: Content is protected !!