ग्वालियर- आईपीएल क्रिकेट मैच का दौर शुरू होने के साथ ही इस पर सट्टा लगाने वालो की गतिविधियां तेज हो गई है। रोजाना लाखों रूपए का सट्टा आईपीएल मैच के नाम पर लगाया जा रहा है। बडे कारोबारी भी इस गोरख धंधे में शामिल हो गए है। ग्वालियर में एक ऐसे ही रैकेट का पुलिस ने सोमवार को पर्दाफाश किया। पुलिस ने रविवार-सोमवार की दरमियानी रात थाटीपुर पुलिस ने देर रात आईपीएल पर सट्टा खिलाते हुए 3 लोगो को पकड़ा हे।
पकडे गये आरोपीयो से एक लाख 80 हजार रूपये, 9 मोबाइल ,2 लैपटॉप और करोडो की सट्टे की पर्ची को भी बरामद किया गया है। ग्वालियर में थाटीपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी की कुछ लोग थाटीपुर के नदी पार टाल मुरार में सट्टा खिला रहे हे। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने देर रात दबिश दी, और एक बड़ा सट्टा कारोबार पकड़ा। पुलिस द्वारा आरोपियो से पूछताछ में आरोपीयो ने अपना नाम अमित जैन,विवेक शर्मा,प्रदीप गुप्ता बताया है। पकडे गये आरोपी ग्वालियर के ही रहने वाले हे। फिलहाल पुलिस आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है। जिससे कई और भी बड़े खुलासे होने की संभावना बतायी जा रही है।