close
मध्य प्रदेशहोशंगाबाद

होशंगाबाद के आयपा गांव में ट्रैक्टर से कुचलकर दो भाइयों सहित तीन की हत्या, 4 आरोपियों ने किया थाने में सरेंडर

Aypa gav case
Aypa gav case
  • होशंगाबाद के आयपा गांव में ट्रैक्टर से कुचलकर दो भाइयों सहित तीन की हत्या,

  • 4 आरोपियों ने किया थाने में सरेंडर

होशंगाबाद – होशंगाबाद जिले की सिवनी मालवा के समीपस्थ ग्राम आयपा में एक पक्ष के लोगों ने ट्रेक्टर ट्राली चढ़ाकर तीन लोगों की नृशंस हत्या कर दी और थाने में जाकर समर्पण कर दिया और पुलिस के सामने यह भी कबूला की अपराध उन्होंने किया है मामला अवैध रेता से जुड़ा है जबकि पुलिस के मुताबिक यह मामला जमीन के विवाद का बताया जा रहा हैं लेकिन इस घटना के बाद सनसनी फैल गई और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटना स्थल पहुंच गये हैं और इस गंभीर हत्याकांड की तफ्तीश में जुट गये है। साथ ही पुलिस अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही हैं।

मालवा सिवनी तहसील के गांव आयपा में एक युवक कुंवर सिंह जब अपने खेत मे पानी दे रहे था उसी दौरान अचानक आये 6 लोगों ने उस युवक को घेर लिया और लाठी पाइपों से उसे बुरी तरह पीटा जब युवक बेहोश हो गया तो उसे जब वे ट्रैक्टर से बांध रहे थे तभी उसका भाई आ गया जब उसने विरोध किया तो आरोपियों ने उसे भी पकड़ कर पीटना शुरू कर दिया और दोनों भाइयों को बेहोशी की हालत में ट्रेक्टर से बांध कर खेत से उनके घर तक घसीट कर लेकर आये वही घर पर दोनों भाईयों सहित उनके एक बच्चे को भी पीटने के बाद घर के सामने लिटा कर ट्रैक्टर चढ़ा दिया।

जिसमे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई इतना ही नही आरोपियों की हिम्मत और दुर्दान्दता का बड़ा नमूना था कि उन्होंने मृतक युवकों की माँ को उन तीनों की हत्या करने से पहले घर के सामने रखे कल्टीवेटर से बांध दिया और उनकी माँ के सामने ही इस लोमहर्षक सामूहिक हत्याकांड को अंजाम दिया।

4 आरोपियों ने किया थाने मे सरेंडर –

उंसके बाद 4 आरोपी ट्रैक्टर से थाने पहुंच गए जिससे हड़कंप मच गया। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आनन-फानन में थाने का पुलिस बल और एस डी ओ पी मौके पर पहुंची जहां एक ही परिवार के तीन कुचले हुए शव पड़े हुए थे।

दो सगे भाइयों सहित एक बच्चे की हत्या –

इस घटना में नाबालिक बालक सहित कुछ 3 लोगो की हत्या की गईं है जिसमें कुवर सिंह (30 साल) ,राजेन्द्र यदुवंशी (39 साल) ,और 12 साल का आयुष कुमार यदुवंशी है ।

देर रात भी रेत को लेकर हुई थी फायरिंग –

बीती रात भी इस गांव और घटना स्थल के नजदीक और ग्राम ग्वाड़ी में लगभग 15 राउंड फायरिंग की गई थी। बताया जाता है रेता को लेकर सत्ता पक्ष से जुड़े दो नेताओं के बीच तकरार के दौरान यह फायरिंग हुई थी और ये मामला भी रेत से ही जुड़ा हुआ है। पीड़ित परिवार की माने तो उनके द्वारा पूर्व में भी पुलिस से शिकायत की गई थी। परंतु पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नही की गई है और आज यह यह हत्याकांड हो गया।

Leave a Response

error: Content is protected !!