close
मध्य प्रदेशशिवपुरी

शिवपुरी में करेंट लगने से दो महिलाओं सहित, तीन की मौत

Shivpuri hadsa
Shivpuri hadsa
  • शिवपुरी में करेंट लगने से दो महिलाओं सहित तीन की मौत

शिवपुरी – मध्यप्रदेश के शिवपुरी शहर में बिजली का करेंट लगने से दो महिलाओं सहित तीन लोंगो की मौत हो गई है।

शिवपुरी के बड़े लोहारपुरा मोहल्ले में रहने वाले रिटायर्ड बिजली कर्मचारी काशीराम ओझा के घर मे यह दर्दनाक हादसा हुआ है बताया जाता है कि आज सुबह बिजली का स्विच निकालने के दौरान पहले एक व्यक्ति को करेंट लगा उसे बचाने के दौरान दो और लोग करेंट की चपेट में आ गये जिसमें काशीराम ओझा की पत्नी कमला (55 साल) उसकी बेटी नीतू (30 साल) औऱ दामाद मंनोज ओझा (35 साल) की करेंट लगने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

शिवपुरी की देहात थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर तीनों के शवों को पीएम के लिये भेज दिया और मामला जांच में ले लिया हैं। बताया जाता है नरसिंहगढ़ निवासी मनोज, काशीराम ओझा के यहां घर जमाई के रूप में रह रहा था।

Leave a Response

error: Content is protected !!