पुंछ में 3 पाक सैनिक मारे गये, पुलवामा में जैश कमांडर नूर मोहम्मद ढेर
जम्मूकश्मीर – पुंछ के रावलकोट सेक्टर की एलओसी के पास भारतीय सैना ने जवाबी कार्यवाही में पाकिस्तान की बलूच रेजीमेंट के तीन सेनिकों को ढेर कर दिया और एक पाक सैनिक के घायल होने की खबर हैं।
भारतीय सुरक्षा बलों को पुंछ इलाके में एलओसी पर कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखने को मिली इसके खिलाफ सुरक्षा बलों ने मोर्चा लिया था जिसमे तीन पाक सैनिक मारे गये। जैसाकि शनिवार को पाकिस्तानी सैना ने सीजफ़ायर तोड़ा था और उनके हमले में भारतीय सैना के एक मेजर सहित चार जवान शहीद हो गये थे समझा जाता हैं भारत की यह सैनिक कार्यवाही इन शहीदो की शहादत के जवाब में की गई हैं।
इधर जम्मूकाश्मीर के पुलवामा इलाके में सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड में जैश के कमांडर नूर मोहम्मद तांत्रे को मार गिराया ।जैश का यह आतंकवादी भारत के खिलाफ एयरपोर्ट कैंप हमले सहित कई आतंकी गतिविधियों में सलग्न ही नही रहा वल्कि इसने उनका नेतृत्व भी किया । 2003 में सुरक्षा बलों की सहायता से स्थानीय पुलिस ने नूर मोहम्मद को गिरफ़्तार किया था 2013 में इसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी लेकिन 2015 में पेरोल पर छूटने के बाद यह फ़रार हो गया था और इसने फ़िर से आतंकी गतिविधियां शुरू कर दी थी । मारे गये आतंकवादी से एक एके 47 और 2 मेग्जीन सुरक्षा बलों ने बरामद की हैं ।