close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

सुनसान इलाको में प्रेमी जोडो को ब्लेकमेल करने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार, टीनेजर कपल का बनाया था वीडियो

PicsArt_03-21-10.06.36

ग्वालियर- शहर के सुनसान इलाकों में प्रेम का इजहार करने वाले युवक-युवतियों पर इन बदमाशों की नजर रहती थी। दो-तीन की संख्या में पहुंचकर ये बदमाश युवक-युवती की मोबाइल से वीडियो लेने के बाद उन्हें ब्लेकमेल करते थे। इस दौरान बदमाश युवक-युवतियों के साथ मारपीट और छेडखानी करने से भी नहीं चूकते थे। ग्वालियर पुलिस ने पिछले दिनों केंसर पहाडी पर किशोर-किशोरी के साथ मारपीट और छेडखानी करने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ये पता लगा रही है कि बदमाशों ने अब तक कुल कितनी वारदातों को अंजाम दिया है।

ग्वालियर मे पिछले दिनों एक पहाडीनुमा जगह पर किशोर-किशोरी के साथ मारपीट और छेडखानी का वीडियों वायरल हुआ था। इसमें पुलिस को ना तो किशोर-किशोरी के बारे में कोई सुराग था और ना ही बदमाशों के बारे में। एसपी डॅा. आशीष ने मामले की गंभीरता देखते हुए इस केस को साइबर सेल के हवाले किया। किशोर-किशोरी को परेशान करने और छेडछाड करने का वायरल हुए वीडियो के बाद आखिरकार पुलिस ने इस मामले मे तीन आरोपियो को पकड ही लिया।पकडे गए आरोपियो के पास से वह मोबाइल भी वरामद कर लिया गया है जिसके जरिए वीडियो बनाया गया था साथ ही उनके पास से देशी कट्टे और लोहे के हथियार भी वरामद किए गए है।

PicsArt_03-21-10.07.27(1)

ग्वालियर मे 16 मार्च को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमे दिखाई दे रहा था कि एक टीनेजर कपल को कुछ लोग सुनसान इलाके मे परेशान कर रहे है इतना ही नही लडकी के साथ छेडछाड जैसी वारदात को भी आरोपी अंजम दे रहे थे जैसे यह वीडियो स्वराज एक्सप्रेस पर प्रसारित किया गया पुलिस पर आरोपियो को पकडने के लिए दवाव बन गया लेकिन परेशानी यह थी कि पुलिस के पास कोई फरियादी नही थी लिहाज पहले पुलिस ने यह पता लगाया कि जिनको परेशान किया जा रहा था वो कपल कौन है और जैसे ही पुलिस ने उनको खोज निकाला उसके आधार पर आरोपियो के बारे मे पता किया और आरोपियो की तलाश शुरु कर दी इसी बीच माधौगंज थाना पुलिस को सूचना मिली कि तीन बदमाश बीरपुर बांध के पास बैठे हुए है जो किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक मे है इसी सूचना के बाद जब पुलिस ने इलाके मे छापामारी की तो बदमाश भागने लगे लेकिल पुलिस ने उन्हे धर दबोचा,पुलिस ने इनके पास देशी देशी कट्टे,कारतूस,चाकू और धारदार हथियार वरामद किए आरोपियो से पूछताछ मे उन्होने अपना नाम भीकम सिंह ,श्याम सिंह और रम्मी बघेल बताया साथ ही आरोपियो ने कबूल किया कि उन्होने ही सोशल मीडिया पर वायरल होने वाला युवक युवती का वीडियो बनाया है।

आरोपियो ने पूछताछ मे यह भी बताय् कि वो कैंसर पहाडी जैसे सूनसान इलाके मे घूमते थे और मौका मिलते ही अकेले गुरजने वाले वालो लोगो को लुटने के साथ साथ प्रेमी युगल जोडो को भी धरा धमकाकर उनको ब्लेक मेल करने का काम करते थे इस दौरान वो लोगो को डराने के लिए तलबार और कट्टा का भी प्रयोग करते थे

।पुलिस का कहना है कि तीनो आरोपी अपराधी किस्म के है और नशे के आदी भी है। इस मामले मे आरोपी श्याम बघेल का कहना कि उसको तो भीकम और रम्मी ने बुलाया था कि एक प्रेमी जोडा इलाके मे घूम रहा है जिसपर वो मौके पर पहुंच गया और युवक युवती को अंदर झाडियो मे ले जाने लगा तो उसके साथियो ने इसकी वीडियो बना ली बाद मे इसे वायरल कर दिया आरोपी ने यह भी बताया कि उन्होने युवक युवती से 300 रुपए भी छीन लिए थे लेकिन किसी तरह का कोई गलत काम नही किया।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!