-
सिंधिया के करीबी तीन मंत्री हारे
-
बड़ी जीत का दांवा करने वाली इमरती देवी भी पराजित
भोपाल/ ग्वालियर- मध्यप्रदेश के इस उपचुनाव में शिवराज सरकार के तीन मंत्री चुनाव हार गये है यह तीनों ही मंत्री सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के खास और करीबी हैं जो अब इन चुनावों में पराजित होने के बाद अब सत्ता से बाहर हो गये है। इनमें दो कद्दावर केबीनेट मंत्री ऐसे थे जिन्होंने हमेशा बढ़चढ़कर जीत के दावे किये। इसमें सिंधिया की खासमखास मंत्री इमरती देवी भी पराजित हो गई जिनपर कमलनाथ की एक टिप्पड़ी के बाद चुनाव का माहौल और उसकी पूरी दिशा ही बदल गई थी।
शिवराज सरकार के 12 मंत्री थे जो चुनावी मैदान में जनता के बीच फिर से उनके जनादेश के लिये सामने थे इनमें पीएचई मंत्री ऐंदल सिंह कंसाना जो सुमावली से प्रत्याशी थे दूसरी महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी जो डबरा से प्रत्याशी थी तीसरे राज्यमंत्री गिर्राज डंडोतिया थे जिन्होंने बीजेपी के टिकट पर दिमनी से चुनाव लड़ा था लेकिन इन तीनों की ही कांग्रेस के हाथों शिकश्त हुई ।
खास बात है इन तीनों ने ही बड़े विश्वास से अपनी बड़ी जीत के दांवे किये थे इमरती देवी जो 2018 में इसी डबरा सीट से 57 हजार से अधिक मतों से जीती थी उन्होंने इस उपचुनाव में 80 हजार वोटों से अपनी जीत का दांवा किया था लेकिन वह उल्टा अपने ही रिश्ते में समधी लगने वाले कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे से 7633 मतों से पराजित हो गई। वही दूसरे मंत्री एंदल सिंह कंसाना जो अपनी बड़ी जीत के प्रति काफी आश्वस्त दिखे वे कांग्रेस प्रत्याशी अजबसिंह कुशवाह से 10947 वोटों से हार गए।
जबकि अपनी पुरानी दिमनी सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने वाले गिर्राज दंडोतिया को कांग्रेस के रविंद्र सिंह तोमर ने 26467 मतों से पराजित किया। इस तरह सिंधिया के इन करीबी मंत्रियों को इन उपचुनावों में हार का मुंह देखना पड़ा।