close
देश

गुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका, तीन विधायको ने भाजपा का दामन थामा

Principal Civil Court

गांधीनगर- गुजरात में कांग्रेस को अब राज्यसभा सांसद चुनने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा, आज कांग्रेस के तीन विधायक पार्टी को छोड़कर भाजपा में शामिल हो गये। भाजपा में शामिल होने बाले विधायक पी आई पटेल्, बलवन्त सिंह राजपूत, और तेज श्री बेन पटेल है। वही इससे कांग्रेस की परेशानी बड़ना तय है कारण है उसके नेता अहमद पटेल गुजरात से राज्यसभा के प्रत्याशी है तीन विधायको के वोट कम होने से उनकी राज्यसभा की सदस्यता खतरे में पड़ गई है।

इधर बीजेपी ने उनकी पार्टी में आये बलवंतसिंह राजपूत को राज्यसभा में का टिकट दैने का फ़ैसला लिया है। यह भी कांग्रेस की परेशानी का कारण है, वही शंकर सिंह बाघेला का कांग्रेस छोड़ना भी विधायको का पाला बदलने का एक कारण बना एसी भी चर्चा है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!