ग्वालियर– ग्वालियर के केंद्रीय कारागार में आजीवन कारावास की सजा पाए तीन दर्जन कैदियों को आजादी के जश्न के मौके पर उन्हें रिहा किया गया। ये सभी लोग हत्या, लूट, डकैती और अपहरण जैसे संगीन मामलों में सजा पाए हुए थे। जेल में अपने व्यवहार और कम से कम 15 से 17 साल तक की सजा काट चुके इन कैदियों के चहरों पर जहां रिहा होने की खुशी थी वहीं उन्हें अपराधों से नफरत करने की भविष्य में कसम खाई।
ग्वालियर केंद्रीय जेल से आजादी की 71 वी वर्ष गांठ पर अच्छे आचरण के चलते कैदियो को रिहा किया गया । इस मौके पर रिहा कैदियो का जेल प्रबंधन ने फूल माला पहना कर स्वागत किया जिसके बाद सभी कैदी अपने परिजनो के साथ खुशी -खुशी घर रवाना हुये । ग्वालियर जेल मे बंद इन 36 कैदियो के लिए सही मायने आज आजादी का पर्व है यह लोग हत्या ,लूट ,डकैती जैसी संगीन वारदातों को अंजाम देने के बाद पिछले 15 सालो से सजा काट रहे थे। लेकिन सरकार ने इनके बेहतर आचरण के चलते आज उनको जेल से रिहा कर दिया ।
जेल से रिहा हुये कैदी बाहर आकार बेहद ही खुश नजर आए और जीवन मे कभी अपराध न करने की बात कही। कैदी का मानना है कि आवेश मे आकार अपराध तो हो जाता है लेकिन जब जेल मे बंद रहते है और घर वालों से मिल भी नहीं पाते है तब समझ आता है कि कितनी बड़ी गलती कर बैठे ।