रायपुर – छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित सरकारी अम्बेडकर अस्पताल में आँक्सीजन नही मिलने से तीन बच्चो की मौत होने की खबर है बताया जाता है बीती रात वार्ड में आँक्सीजन की बहाली रुक गई थी और उसके कारण यह घटना हूई है।
बताया जाता है अस्पताल का कर्मचारी रवि चन्द्रा जिस पर आँक्सीजन सप्लाई को बहाल रखने की जिम्मेदारी थी वह रात को सो गया जिससे आँक्सीजन की सप्लाई रुक गई और वार्ड में भर्ती तीन बच्चों की मृत्यु हो गई बताया जाता है रात यह कर्मचारी काफ़ी शराब पिये हुए था और आकर सो गया था, इधर अस्पताल प्रशासन ने आँक्सीजन नही मिलने से बच्चो की मौत होने को नकारा है उन्होने फ़िलहाल इस मामले पर कुछ कहने से इंकार कर दिया है।