close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

होम लोन के नाम पर महिलाओं को ठगने वाले गिरोह के तीन सदस्य यूपी से गिरफ्तार कार बरामद

Cheated People arrested in Gwalior
Cheated People arrested in Gwalior

होम लोन के नाम पर महिलाओं को ठगने वाले गिरोह के तीन सदस्य यूपी से गिरफ्तार कार बरामद

ग्वालियर- चिटफंट कंपनियों में शिकार होने के बाद भी न तो ठगों पर कोई फर्क पड़ा और न ही शिकार लोगों पर। ग्वालियर में घटी एक घटना से तो कम से कम यही लगता है। इस बार फिर भी सैकड़ों लोग ठगी का शिकार हुए। इस बार लोन दिलाने के नाम पर एक कम्पनी ने अपना जाल बिछाया और तीन महीने में करोड़ों रुपये समेटकर रातो रात भाग गयी। लेकिन आज उसके कंपनी के कारिंदों को ग्वालियर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक ये पकड़े लोग खुद चिटफंड कंपनियों के सताए हुए थे। इसलिए इन्होनें लोगों को ठगने के नाम पर एक फर्जी कंपनी खोली और लोगों से उनकी करोड़ो रूपए ठग लिय। दरअसल 13 अक्टूबर को ग्वालियर के एसपी ऑफिस में सैकड़ों महिलाओं ने पहुंचकर हंगामा मचाया था। महिलाओं का आरोप था कि उनसे हरि ब्रिज कंपनी ने पैसा दोगुना करने के नाम पर करोड़ो रूपए की ठगी कर ली है। जिसके बाद पुलिस ने कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस ने इन्हें जाल बिझाकर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े आरोपी शहजाद अली, समीर मलिक और अमित कुमार है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!