close
दिल्ली

लद्दाख पर नजर उठाने वालों को करारा जबाब दिया

  • लद्दाख पर नजर उठाने वालों को करारा जबाब दिया

  • भारत दोस्ती निभाना जानता हैं तो मुकाबला करना भी जानता है…

  • कहा प्रधानमंत्री ने

दिल्ली– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात में चीन को साफ लहजे में समझा दिया है उन्होंने कहा कि लद्दाख और भारत की भूमि पर आंख उठाने वालों को करारा जबाब दिया ।

उन्होंने साफ कहा भारत दोस्ती निभाना जानता हैं तो आंख में आंख डालकर किसी भी हमले का मुकाबला करना भी जानता हैं।

प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि देश के सामने पहले भी कई चुनोतियाँ आई लेकिन भारत और उसकी सैना ने उनका डटकर सामना किया और सबक सिखाया।

पीएम ने वीर शहीदों को याद करते हुए कहा कि गलवान में वीर शहीदों की शहादत को हमेशा याद रखा जायेगा उन्होंने कहा उनके परिवारों में उनके वलिदान से गर्व की भावना है और जो जज्बा है सही रूप में वही देश की ताकत हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम अपने उदबोधन में कहा कि देश आज देश पड़ोसियों की चुनोतियों से निपट रहा है तो हमें कोरोना से लड़ना है और सावधानी और सतर्कता रखते हुए उसे हराना भी है।

प्रधानमंत्री ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हमें अर्थ व्यवस्था में भी सुधार करना है और इसके लिये सबका संकल्प और समर्पण देश के लिये जरूरी हैं और लोकल खरीददारी से ही हम आत्मनिर्भर बनेंगे।

साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिये जलसंरक्षण जरूरी हैं साथ ही उन्होंने आज के परिवेश में पारंपरिक खेलों को जीवंत रखना की जरूरत भी बताई।

Leave a Response

error: Content is protected !!