close
मध्य प्रदेश

राजस्थान से मप्र के राजगढ़ आ रही बारातियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली खाई में गिरी, 5 बच्चों सहित 13 बरातियों की मौत, 16 घायल, 3 बाराती ट्रॉली में दबकर तड़फते रहे

Rajgarh Accident
Rajgarh Accident

राजगढ़ / राजस्थान से मध्यप्रदेश के राजगढ़ आ रही एक बारात की ट्रैक्टर ट्रॉली खाई में पलट जाने से उसे नीचे दबकर 13 लोगों की मौत हो गई है मरने वालों में 5 महिलाएं 5 बच्चें और 18 से 20 साल के 3 युवक शामिल है इस बड़ी दर्दनाक घटना के मृतकों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है कुछ का तो पूरा का पूरा परिवार ही खत्म हो गया। एक चश्मदीद के मुताबिक 3 लोग ट्रॉली के नीचे दबे करीब डेढ़ घंटे तक तड़फते रहे।

एक हादसा और शादी की खुशी मातम में बदल गई, किसी का भाई तो किसी की बेटी पोता तो किसी का पूरा परिवार ही इस हादसे में खत्म हो गया। यह दर्दनाक हादसा राजगढ़ जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर खामखेड़ा के पास पिपलोदी मोड़ पर हुआ। राजस्थान के मोतीपुरा गांव से शाम 7 बजे ट्रेक्टर ट्रॉली से यह बारात चली थी ट्रैक्टर ट्रॉली में छोटे बड़े मिलाकर कुल 50 लोग सवार थे। जबकि दूल्हा और अन्य कुछ लोग अपनी बाईक से चले, जब यह ट्रेक्टर ट्रॉली रात 9 बजे करीब राजगढ़ जिले में प्रवेश के बाद 3 से 4 किलोमीटर आगे तक ही पहुंची होगी कि वह एकाएक सड़क से उतरकर किनारे में खाई में जाकर पलट गई और बजनदार ट्रॉली के नीच काफी लोग दब गए, एकाएक इस हादसे के बाद चीख पुकार मच गई इस बीच आसपास से पहुंचे ग्राणीण अपने हिसाब से लोगों को बाहर निकालने का प्रयास करते रहे लेकिन अंधेरा होने से काफी परेशानी हो रही थी बाद में गांव वाले जेसीबी मशीन लेकर आए और ट्रॉली को उठाया गया तब तक 5 महिलाएं 5 छोटे बच्ची और 3 युवकों की मौत हो चुकी थी और 16 लोग घायल हो गए घायलों को राजगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि चार की हालत ज्यादा नाजुक होने से उन्हें बेहतर इलाज के लिए भोपाल के हमीदिया हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है। उनमें दो बच्चें भी शामिल है।

इस ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार दूल्हे के रिश्ते में भाई लगने वाले योगेंद्र ने बताया ड्राइवर दीपक ट्रेक्टर काफी तेज गति से चला रहा था मैने उससे धीरे चलाने को बोला तो वह नहीं माना उल्टा बोला कि मेरा मालिक मुझे नहीं रोकता फिर आप क्यो कह रहे हो,एक अन्य युवक ने बताया कि मैं ट्रेक्टर के अगले हिस्से में बैठा था एक गड्डे में ट्रेक्टर ट्रॉली बिदकने पर मैने ड्राइवर से कहा देखकर चलाओ अभी हादसा हो जाता पर वह तेज भगाता रहा। जबकि एक महिला ने बताया ड्राइवर शराब पिए था। घटना के चश्मदीद दूल्हे के भाई कहान सिंह ने बताया कि 3 लोग जो ट्रॉली के नीचे दबे थे करीब डेढ़ घंटे तक तड़फते रहे साधन नहीं होने से उन्हें नहीं निकाला जा सका। वही एक अन्य व्यक्ति ने बताया कि जब ट्रेक्टर की ट्रॉली खाई में गिरी तभी ड्राइवर ट्रैक्टर से कूदकर भाग गया। इस घटना के बाद दूल्हे की हालत भी बिगड़ गई।

जानकारी के मुताबिक यह बारात राजस्थान के इकलोदा के पास स्थित मोतीपुरा गांव के तातुड़ीया परिवार की थी जो रविवार को शाम 7 बजे गांव से निकली थी और यह बारात राजगढ़ जिले के देहरीनाथ पंचायत के कमलापुर गांव आ रही थी। और 9 बजे या हादसा हो गया। बताया जाता है मरने वाले सभी लोग राजस्थान के झालावाड़ और बांरा जिले के रहने वाले थे और बारात में शामिल सभी लोग काफी गरीब थे और मेहनत मजदूरी करके अपना परिवार चलाते थे।

नंदूबाई की बेटी रामकली उसका मासूम बेटा और खुद का बेटा रामपाल नही रहे उसने बताया कि बहू रामकली इसी गांव की थी और दूल्हे को अपना भाई मानती थी फिलहाल वह छीपाबड़ोद के भगवतपुरा में रहती थी जबकि बूढ़ी संतरा बाई की गर्भवती बेटी पुष्पा और इसका 5 साल के बेटे आकाश की मौत हो गई और दामाद ब्रजेश गंभीर रूप से घायल है जिसे भोपाल रैफर किया गया है यही हाल प्रहलाद का हैं इस हादसे ने इसके परिवार के 6 लोगों की जान ले ली प्रहलाद ने बताया मरने वालों में उसका भाई सुनील मौसी की बेटी रूपा उसका बेटा, मामा का बेटा विशाल और काका का बेटा शामिल है।

डीआईजी ग्रामीण ओपी त्रिपाठी के मुताबिक इस हादसे में 13 लोगों की मौत हुई है 16 घायल हुए है जिसमें से 12 का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है 4 को भोपाल रैफर किया गया है। सभी मृतकों का सोमवार को सुबह पोस्टमार्टम कराकर उन्हें परिजनों के साथ राजस्थान उनके गांव रवाना किया जा चुका हैं।

राजस्थान के मनोहर थाना क्षेत्र के विधायक गोविंद रानीपुरिया भी घायलों को देखने राजगढ़ पहुंचे उन्होंने बताया रात करें डेढ़ बजे उन्हें इस घटना की जानकारी मिली सुबह जल्दी वह राजगढ़ रवाना हुए थे उन्होने कहा कि यह बेहद गरीब परिवार लोग है मैं राजस्थान और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्रियों से मिलकर घायलों और मृतकों के परिजनों को आर्थिक मदद दिलाने की कोशिश करूंगा।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!