राजकोट/ भारत ने राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 434 रन से हराकर अभी तक की सबसे बड़े अंतर से जीत का रिकार्ड बनाया, लेकिन इसमें यशस्वी जायसवाल की डबल सेंचुरी और रविंद जडेजा के बेट और बॉल का कमाल जरूर शामिल है उन्होंने शतक के साथ 131 रन और दोनों पारियों में 7 विकेट लिए और प्लेयर ऑफ द मैच जड़ेजा रहे। इस तरह भारत ने 5 मैचों की श्रृंखला में 2 ..1 से बढ़त ले ली है
भारत ने पहली पारी में पहले खेलते हुए 445 रन बनाए थे ।33 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद रोहित शर्मा (131 रन) और रविंद्र जडेजा 112 रन के साथ सेंचुरी जड़ी तो डेब्यू करने वाले सरफराज खान ने तेज 62 रन और ध्रुव जुरेल ने 46 रन और जसप्रीत बुमराह ने तेज 26 रन की पारी खेली। जवाब में इंग्लेंड ने वेन डहेट सेचुरी (153 रन) और कप्तान बेन स्ट्रोक के 41 की मदद से 319 रन बनाएं। भारत के बॉलर मोहम्मद सिराज ने 4 जसप्रीत बुमराह ने 1 कुलदीप यादव रविंद्र जडेजा ने 2..2 और एक विकेट रवि अश्विन ने लिए ।इस तरह भारत ने पहली पारी के आधार पर 126 की बढ़त ले ली।
दूसरी पारी में खेल के तीसरे दिन भारत ने खेल खत्म होने तक 2 विकेट पर 196 रन बना लिए थे उसमें यशस्वी 106 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे जबकि रोहित 19 रन पर आउट हो गए और रजत पाटीदार इस पारी में भी नही चले शुभमन गिल 66 और नाइट वाचमेन कुलदीप यादव 3 रन पर नाबाद लौटे।
खेल के चौथे दिन रविवार को भारत ने 2 विकेट पर 106 रन से आगे खेलना शुरू किया और गिल और कुलदीप के बीच 55 रन की पार्टनरशिप हुई कुलदीप 27 रन पर जबकि गिल सेचुरी के नजदीक 91 रन पर आउट हो गए लेकिन उसे बाद सरफराज का साथ देने शनिवार के रिटायर्ड हर्ट यशस्वी जायसवाल मैदान पर उतरे उन्होंने ताबड़तोड़ बेटिंग की और डबल सेंचुरी बनाई यशस्वी ने 214 रन ( 236 बॉल, 14 चौके 12 छक्के ) नाबाद और सरफराज ने नाबाद 66 रन बनाए दोनों के बीच 172 रन की सांझेदारी हुई और दोनों नाबाद लौटे। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने 4 विकेट पर 430 रन पर पारी घोषित कर दी। सरफराज ने दोनों पार्टियों में फिफ्टी जड़ी।
इंगलैंड को जीत के लिए 557 रन का टारगेट मिला था लेकिन रविन्द्र जडेजा की घातक गेंदबाजी के सामने इंग्लेंड की पूरी टीम 122 रन पर ऑल आउट हो गई 18 रन पर उसके दोनों ओपनर चलते बने और 50 रन पर अंग्रेज 7 विकेट गंवा चुका था बेन हार्टले और बेन फॉक्स ने कोशिश की लेकिन दोनों 16 ..16 रन बनाकर आउट हो गए बाद में मार्क वुड ने तेज 33 रन (15 बॉल) बनाएं, लेकिन उनकी यह कोशिश कुछ न कर सकी और पूरी टीम 122 पर सिमट गई। उसमें मेसक्रोले ने 11 पहली इनिंग में सेंचुरी बनाने वाले बेन डकेट ने 4 ओलीपॉप ने 3 जो रूट ने 7 और जॉनी नेयस्टो ने 15 रन का योगदान दिया। जबकि भारत के स्पिनर रविंद्र जडेजा ने 5 बल्लेबाजों को आउट कर इंग्लेंड को जमने ही नही दिया। जबकि 3 विकेट कुलदीप यादव ने लिए।
इस तरह भारत ने 434 रन के बड़े अंतर से तीसरा टेस्ट जीत लिया। भारत की रनों के मामले में यह सब से बड़ी जीत है इससे पहले 2021 में मुंबई के बानखेड़े स्टेडियम पर भारत ने न्यूजीलैंड को 372 रन और 2021 में ही इंग्लेंड को चैन्नई को 317 से हराया था। भारत इस तरह 5 मैचों की इस सीरीज में फिलहाल 2 ..1 से आगे हो गया हैं।
Image source: BCCI Twitter