नई दिल्ली, भोपाल/ तीसरे चरण के मतदान में 7 मई को 10 राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश की 93 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी और चुनाव के सभी नतीजे 4 जून को आयेंगे। जबकि मध्यप्रदेश में बेतूल सहित 9 सीटों पर मतदान होगा। सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा जो शाम 6 बजे तक जारी रहेगा। तीसरे चरण में 7 केंद्रीय मंत्री और 4 पूर्व मुख्यमंत्रियों के भाग्य का फैसला भी मतदाता करेंगे।
कर्नाटक की 14 सीटों पर मंगलवार को वोटिंग होगी जिसमें चिपकोडी,बेलगाम, वागलकोट, गुलबर्गा, कोप्पल, रायचूर, धारवाड़ उत्तर कन्नड़, हावेरी दावणगेरे, शिमोंगा, विक्कोड़ी, बीदल और बेल्लारी शामिल है। महाराष्ट्र की 11 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होना हैं, जिसमें वरामती, रायगढ़ घाटापुर लातूर (एससी), माधा, सांगली, रत्नपुरी कोल्हापुर, हटनगले, सोलापुर (एससी), सिंधुदुर्ग, शामिल है।
उत्तर प्रदेश में 7 मई को 10 सीटों पर मतदान होगा, जिसमें संभल, हाथरस,आगरा, आंवला, मैनपुरी फिरोजाबाद, बदायूं, फतहपुर सीकरी, एटा शामिल है। जबकि असम की 4 सीटों पर वोटिंग होना है जिसमें धुवरी, वारपेटा, गुहाटी, कोकराझार लोकसभा सीटें शामिल है।
7 मई को बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होना है। जिसमें झंझारपुर, सुपौल अररिया मधेपुरा और खड़रिया सीटें शामिल है। छत्तीसगढ़ में 7 लोकसभा सीटों पर कल मतदान होगा जिसमें सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर- चांपा, दुर्ग, रायपुर, कोरबा और बिलासपुर सीट शामिल है। जबकि गुजरात में कल 7 मई को सभी 25 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। इसके अलावा केंद्र शासित प्रदेश दादर नगर हवेली दमन दीप की एक एक सीट पर मंगलवार को मतदान होगा।
मध्यप्रदेश में बेतूल सहित 9 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी, जिसमें ग्वालियर भोपाल विदिशा सागर राजगढ़ गुना भिंड मुरैना और बैतूल सीट शामिल है बैतूल में बीएसपी प्रत्याशी के निधन से दूसरे चरण में मतदान स्थगित कर दिया गया था। मध्यप्रदेश में 7 मई के मतदान में राजा (दिग्विजय सिंह) महाराजा (ज्योतिरादित्य सिंधिया) और मामा (शिवराज सिंह चौहान) की किस्मत भी दांव पर होगी।
खास बात है कि गुजरात की सूरत सीट से कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन पर्चा रद्द होने और भाजपा के अलावा 8 प्रत्याशियों के नामांकन बापिस लेने के बाद यहां से बीजेपी कैंडिडेट मुकेश दलाल को निर्विरोध निर्वाचित घोषित का दिया गया। जबकि जम्मू कश्मीर में मौसम की खराबी के कारण अनंतनाग – राजौरी लोकसभा का 7 मई को निर्धारित चुनाव स्थगित कर दिया गया है अब यहां छटवें फैज में 25 मई को वोटिंग होगी। जबकि मध्यप्रदेश के बैतूल में बीएसपी प्रत्याशी के आकस्मिक निधन के कारण दूसरे चरण में यहां होने वाला मतदान स्थगित कर दिया गया था अब बैतूल में तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा। इस तरह एक राज्य जम्मू कश्मीर कम हुआ तो दो सीट सूरत और अनंतनाग राजौरी कम हुई जबकि एक सीट बैतूल शामिल हुई यानि एक सीट बड़ गई। जबकि घोषित कार्यक्रम के अनुसार पहले 12 राज्यों की 94 सीट पर मतदान होना था।
7 मई को होने वाले चुनाव में 7 केंद्रीय मंत्री अमित शाह मनसुख मंडाविया, एमपी सिंह बघेल नारायण राणे, ज्योतिरादित्य सिंधिया, श्रीपद येसो, प्रहलाद जोशी और 4 पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, दिग्विजय सिंह बसवराज बोम्बई और जगदीश शेटटार के भाग्य का भी फैसला होना है। जबकि महाराष्ट्र की अमरावती सीट पर शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले के मुकाबले में उनके भतीजे अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार मैदान में है इस तरह इस सीट पर ननद- भौजाई के बीच मुकाबला है।