ग्वालियर- ग्वालियर में दुस्साहसी चोरों ने झांसी रोड पर लगे एटीएम की मशीन को ही उखाड लिया। घटना तीन दिन पुरानी है लेकिन सोमवार को जब बैंक खुला तो एटीएम मशीन गायब मिली। मशीन में करीब पौने दो लाख रूपए कैश था। झांसी रोड पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। खास बात यह है कि एटीएम में सीसीटीवी कैमरे भी लगे थे। लेकिन बदमाशों ने आते ही उन पर टैप चुपका दिया, जिससे पांच बदमाश आते तो दिखे लेकिन उसके बाद की कारगुजारियां कैमरे में कैद नहीं हो सकी।
मशीन की कीमत तकरीबन 9 लाख रूपए बताई जाती है। हालाकिं मशीन चीनौर क्षेत्र में बरामद हो गई है लेकिन उसका कैश गायब है। दरअसल झांसी रोड पर सिथौली के पास इंडियन ओवरसीज बैंक का एटीएम लगा हुआ है। एटीएम को 23 जून की रात 11.30 बजे पांच युवक उखाड़ ले गए।पहले दो युवक आए और सेलो टेप से बाहर लगे कैमरे को कवर कर दिया, और ।एटीएम बूथ के शटर को उचका कर 3 और युवकों को अंदर बुला लिया। इसके बाद 5 बदमाशों ने मिलकर 15 क्विंटल वजन की 5 नटों से जमीन में कसी हुई थी ।
एटीएम को काटकर उखाड़ लिया, और अपने साथ लाई वैन में रख कर ले गये। बैंक स्टाफ ने 23 जून को शुक्रवार की शाम बैंक बंद करने के साथ ही एटीएम यूनिट के बूथ को भी लॉक करके चले गये थे। इसके बाद लगातार तीन दिन की छुट्टी रही और मंगलवार को बैंक खुला। स्टाफ ने जैसे ही । एटीएम बूथ का ताला खोला तो भौंचक्के रह गए। बूथ में से पंद्रह क्विंटल की मशीन गायब हो गई। बैंक मैनेजमेंट ने बताया कि । एटीएम में करीब पौने 2 लाख रुपये की कैश था, और । एटीएम मशीन की कीमत लगभग 9 लाख रुपये है। चीनौर पुलिस को सड़क किनारे जंगल में टूटी ।
एटीएम मशीन मिली, इस पर सिथौली लिखा हुआ देख चीनोर पुलिस ने इसे झांसी रोड पुलिस थाने को सौंप दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस को आशंका है कि लुटेरे भी उसी चीनौर के आसपास के हैं, जहां मशीन पड़ी हुई मिली। इस घटना से हाईवे पर सुनसान इलाकों में लगे एटीएम की सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल खडे हो गए है।