close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

दिनदहाड़े घरों को निशाना बनाने वाला चोर गिरफ्तार, नगदी सहित ढाई लाख के जेवर बरामद

Police Arrested

दिनदहाड़े घरों को निशाना बनाने वाला चोर गिरफ्तार,

नगदी सहित ढाई लाख के जेवर बरामद

ग्वालियर- पिछले कुछ दिनों से दिन दहाड़े सूने घरों को निशाना बना रहा शातिर चोर मनीष जाटव पुलिस गिरफ्त में आ गया है । उसने तीन जगह चोरी करना स्वीकार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से नगदी सहित ढाई लाख के सोने चांदी के जेवरात बरामद किये हैं।

ग्वालियर में दिन में बढ़ी चोरियों के बाद एसपी नवनीत भसीन ने पुलिस अधिकारियों को इस पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देश दिए थे। जिसके बाद पुलिस ने चोरी की घटनाओं और बदमाशों पर नजर रखना शुरू की। ठाठीपुर पुलिस को एक जगह सीसीटीवी में संदेही युवक दिखाई दिया ।

पुलिस ने जब युवक को ट्रेस किया और पकड़ा तो उसने चोरी करना स्वीकार कर लिया। गिरफ्तार चोर मनीष जाटव ने आठ दुकान, दर्पण कॉलोनी और सुरेश नगर की तीन चोरियां स्वीकार कर लीं। पुलिस ने मनीष के कब्जे से ढाई लाख रुपये के नगदी और सोने चांदी के जेवर बरामद किये हैं। मनीष पर 6 से ज्यादा चोरी के मामले दर्ज हैं। पुलिस उससे कड़ी पूछ ताछ कर रही है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!