गोवा- गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने आज कहा है कि, गोवा में बीफ़ की कोई कमी सरकार नही होने देगी, हम ऐसी व्यवस्था बनायेन्गे जिससे किसी तरह की गोवा के लोगो को परेशानी नही हो, उनके इस बयान पर उबाल आ गया।
भाजपा के सुर में सुर मिलाने वाली विश्व हिन्दू परिषद् बीफ़ के इस बयान पर एकाएक हमलावर हो गयी और बीएसपी के नेता सुरेंद्र जैन ने पार्रिकर के बयान को मुद्दा बनाते हुए उनका इस्तीफ़ा मांगा है।
इधर विपक्ष ने भी पार्रिकर को आड़े हाथो लिया,माकपा नेता सीताराम यैचुरी ने कहा आज भाजपा शासित राज्य के मुख्यमंत्री ने बीफ़ की तरफ़दारी कर भाजपा की दोहरी नीति का खुलासा कर दिया है,वही कांग्रेस के राजीव शुक्ला का कहना है भाजपा गाय की हितेशी बनती है और उसके मुख्यमंत्री का बयान सब कुछ कह गया।