भोपाल/ मध्यप्रदेश में जल्द शिक्षकों की भर्ती होने जा रही है मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग में 7929 शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया है। जिसमें स्कूल शिक्षा विभाग में 7082 शिक्षकों के पदों पर और जनजातीय कार्य विभाग में कुल 847 पदों पर नियुक्ति होना है।
जानकारी मुताबिक यह परीक्षा 20 मार्च से दो शिफ्ट मे आयोजित की जायेगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 11 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक रखी गई है। इस परीक्षा में 80 हजार से अधिक अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 28 जनवरी से प्रारंभ होंगे जो 11 फरवरी तक चलेगी। अभ्यार्थी 16 फरवरी तक अपने आवेदन में संशोधन कर सकेंगे।