close
मध्य प्रदेशसागर

सरकार बनने पर जातिगत जनगणना होगी, चुनाव के समय संत रविदास की याद आई.. मुंह में राम बगल में छुरी, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का सागर से मध्यप्रदेश में चुनावी शंखनाद

Mallikarjun Kharge at Sagar
Mallikarjun Kharge at Sagar

सागर/ मध्यप्रदेश के सागर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा पीएम नरेंद्र मोदी 9 साल से आपकी सरकार है 18 साल से आपके शिवराज हुकूमत कर रहे है आजतक अपने कुछ नही किया अब जब चुनाव आगए तब आप संत रविदास जी का मंदिर बनवाने की बात कर रहे है इससे साफ होता है आपके “मुंह में राम बगल में छुरी” है आप वोट के लिए कुछ भी करते है और यहां भी वही कर रहे है। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष ने आव्हान करते हुए कहा यदि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो यहां जातिगत जनगणना कराई जायेगी जिससे सभी को उनका हक मिले।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को भीड़भरे सागर के कजलीवन मैदान से मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव का शंखनाद कर दिया है जैसा कि मध्यप्रदेश के 22 फीसदी अनुसूचित जाति के वोटर है खड़गे की सभा के माध्यम से कांग्रेस और कमलनाथ ने इस वर्ग को साधने की भरपूर कोशिश की यह कहा जा सकता है। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने जातिगत जनगणना कराने का ऐलान कर बीजेपी को भी कठिनाई पैदा कर दी है।

कांग्रेस को गाली दिए बिना मोदी शाह का खाना हजम नही होता …

खड़गे ने बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर सीधा हमला करते हुए कहा कांग्रेस को गाली दिए बिना इन्हें खाना हजम नही होता कहते है 70 साल में कांग्रेस ने क्या किया तो मैं बतादूं कांग्रेस ने देश आज़ाद कराया संविधान दिया और लोकतंत्र को बचाकर रखा जिसके कारण ही नरेंद्र मोदी आप प्रधानमंत्री बने और अमित शाह गृहमंत्री बने यदि कांग्रेस नही होती तो आप कहा होते तो मैं बता दू आप घर में बैठे होते।

मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार को नाजायज सरकार बताया …

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मध्यप्रदेश में बीजेपी की नाजायज सरकार है जिसने हमारे विधायक चुराए। एमपी और कर्नाटक में एमएलए तोड़े मिनिस्टर बनाने और पैसे देने का लालच देकर कांग्रेस की सरकार खरीदी ईडी सीबीआई का भय दिखाया ऊपर से कहते हैं हम जीतकर आए उन्होंने मोजूद लोगों को चेताते हुए कहा इन्होंने पैसा देकर फूट डालकर सरकार बनाई है अब इनको दूर रखने के लिए आपको सोचना है यदि यह फिर आते है तो केवल भ्रष्टाचार और बर्बादी होगी इसलिए जैसे आए है वैसे ही इनको जाना चाहिए।

मणिपुर पर मोदी जी की चुप्पी…

मणिपुर जल रहा है सभी जानते है वहां साढ़े तीन महीने से क्या हो रहा हैं हिंसा रेप आपसी मतभेद लोगों को बाट दिया गया है लेकिन हमारे पीएम मोदी जी चुप्पी साधे है वहां आज तक गए नही लोकसभा में बोलते नही और हमसे कहते है देश बाट रही है कांग्रेस, दिन रात राहुल गांधी के पीछे पड़े रहते है लगता है रात को सपने में भी इन्हे राहुल दिखाई देते हैं जबकि भारत जोड़ों यात्रा ने आपसी सदभाव भाई चारे का संदेश दिया और राहुल गांधी आज और अधिक यशस्वी बने है।

50 फीसदी कमीशन के साथ एमपी भ्रष्टाचार में कर्नाटक से आगे …

श्री खड़गे ने भ्रष्टाचार पर शिवराज सरकार को घेरते हुए कहा कि शिवराज सरकार भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी में भी आगे है कर्नाटक में 40 परसेंट की बीजेपी सरकार चली गई अब कमलनाथ जी आपको मध्यप्रदेश की 50 फीसदी कमीशन की सरकार को गिराना है। उन्होंने लोगों से कहा लेकिन आपकी शक्ति साथ रहना चाहिए। उन्होंने बीजेपी के शासन काल में लोगों के उत्पीड़न जेल भेजने और बर्बाद करने पर कहा हम बदला लेना नही बल्कि बदलाव चाहते है। आज आप जो कर रहे हो तो आपको भी डर होगा कि जब हमारी सरकार होगी तो आप भी रह नहीं सकोगे दिल्ली जाना पड़ेगा। खड़गे ने कहा आपसे गुजारिश करने आया हूं अंधेर नगरी चौपट राजा की लूटपाट और घोटाले के राज्य सरकार है यह आपकी और प्रदेश की तरक्की कभी नहीं कर सकती वह कांग्रेस की गवर्नमेंट में ही हो सकती है।

एमपी में सरकार आने पर जातिगत जनगणना के साथ 6 गारंटी …

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा यदि आप कनलनाथ की सरकार लाते है तो वह किसान का ऋण माफ होगा एलपीजी सिलेंडर 500 रूपये में मिलेगा, महिलाओं को 1500 रु हर माह दिए जाएंगे 100 यूनिट बिजली बिल माफ 200 यूनिट हाफ, कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना लागू होगी। इसके अलावा कांग्रेस जातीय जनगणना का महत्वपूर्ण काम भी करेंगी जिससे गरीब जरूरत मंद अशिक्षित मजदूर सहित सभी की गणना से मालूम पड़ेगा कि उनकी स्थिति क्या है और हमें उनकी उन्नति के लिए हमें अब आज क्या करने की जरूरत हैं। उन्होंने कहा इसीलिए एमपी से अपनी कमेटी में दो बैकवर्ड सदस्यों को शामिल क्या है और कुल 5 लोग कमेटी में है।

एमपी में कांग्रेस ने कई काम किए …

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने अमित शाह के आरोपों का भी सिलसिले बार जवाब दिया और कहा यह हमसे 53 साल का रिपोर्ट कार्ड मांग रहे है तो मैं बतादू एमपी में भिलाई स्टील प्लांट आईआईटी इंदौर भोपाल का एम्स हॉस्पिटल भोपाल का मौलाना आजाद साइंस एंड टेक्निकल कॉलेज रानी लक्ष्मीबाई स्टीट्यूट चंबल प्रोजेक्ट ना जाने कितने कार्य कांग्रेस की सरकारों ने किए हमारा रिपोर्ट जिंदगी देने और उसे सुधारने वाली है हम सीधे कहते नही करने वाले है पंडित नेहरू से लेकर राजीव गांधी ने क्या किया सब जानते है। जब मोदी शाह पैदा हुए थे।

मोदी बताए उन्होंने 9 साल में क्या किया …

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बताएं उन्होंने अपने 9 साल के कार्यकाल में क्या किया जो कहा सब झूठ साबित हुआ उन्होंने कहा था कि हर साल 2 करोड़ नोकरी दूंगा जनता से सबाल किया दी क्या नही दी 9 साल में 18 करोड़ नोकरी देना थी नही दी झूठ बोले हर व्यक्ति को 15 लाख देने का वादा किया नही दिए झूठ बोला कोन बोला मोदी जी बोले ,कहा था किसानों की फसल के दाम दुगने मिलेंगे हुए क्या नही हुए कोन झूठ बोला मोदी जी बोले कि क्या ऐसी पार्टी को एमपी में वोट मिलेगा जिसके पीएम ने हर वादा झूठा किया बहुत सी चीजें कहकर उन्होंने वोट लिए, अब यह नहीं चलेगा मध्यप्रदेश हमारी आत्मा है केंद्र है जो लगातार झूठ बोला उसके साथ नही जाईये।

कमलनाथ ने किए वादे पूरे किए…

उन्होंने कहा कमलनाथ में कमल को हटा दे नाथ का मतलब होता है संत यानी उनकी सरकार ने अपने वादे पूरे किए 27 लाख किसानों के कर्ज माफ किए 100 यूनिट बिजली फ्री की ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण दिया पेंशन में बढ़ोतरी की कन्या विवाह में परिवार को 51 हजार रु दिए रोजगार के प्रयास किए। उन्होंने कहा बीजेपी वह पार्टी है जिसके नेता आदिवासी के ऊपर पेशाब करते है और मुख्यमंत्री उसके पैर धोते है लेकिन क्या जो पेशाब उसके मुंह में गया क्या वह वापस निकल आयेगा यह वह पार्टी है जो एसटीएससी की हिफाजत नही कर सकते।

हमसे रिपोर्ट कार्ड मांगने वाले शाह पहले अपना रिपोर्ट कार्ड देखें…

अध्यक्ष खड़गे ने कहा शाह हमसे रिपोर्ट कार्ड मांग रहे है वह बताए 18 साल से एमपी में आपकी हुकूमत फिर भी प्रदेश पिछड़ा क्यों है मोदी जी 13 साल गुजरात में सीएम रहे 10 साल से दिल्ली की सत्ता पर है फिर भी गुजरात पोष्टिक आहार में सबसे पिछड़ा राज्य क्यों है एमपी में बच्चे कुपोषण का शिकार उनका चेला शिवराज क्या कहेगा। मंहगाई पर उन्होंने कहा हमारी सरकार के मुकाबले आज पेट्रोल डीजल के 300 फीसदी रेट बड़े है एलपीजी के 166 फीसदी दालो में 129 फीसदी और वनस्पति तेल के दामों में 110 फीसदी इजाफा हुआ है।

जो संविधान 140 लोगों को जिंदा रखे है चंद लोग उसे बदलना चाहते है …

खड़गे ने कहा आज कुछ चंद लोग संविधान बदलने की कोशिश कर रहे है लेकिन देश के 140 करोड़ भारतीय इसके आरक्षण और सपोर्ट में जिंदा है संविधान के निर्माताओं में डॉक्टर हरिसिंह गौर का नाम भी आता है जिन्होंने एमपी में पहला विश्वविधालय स्थापित किया मैं उनको नमन करता हूं उन्होंने कहा यदि कांग्रेस की सरकार बनी तो सागर में संत रविदास के नाम से विद्यालय की स्थापना होगी।उन्होंने कहा बुंदेलखंड बलिदान की भूमि रही है केसरी महाराज, छत्रसाल,वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई झलकारी बाई को मेरा नमन और साबूलाल के योगदान को याद रखा जायेगा।

क्या कहा पीसीसी चीफ कमलनाथ और नेता प्रतिपक्ष ने …

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि जितनी डबल स्पीड से शिवराज सिंह की झूठ की मशीन चलेगी उसका कोई फायदा नही होगा रोज घोषणाएं करके यह अपने 18 साल के पाप धो रहे है इनकी नाटक नोटंकी प्रदेश की जनता जान चुकी है मेरा तो अब यह कहना है कि शिवराज जी अब आप बंबई चले जाएं और एक्टिंग करें आप जरूर सफल होंगे , उन्होंने कहा खड़गे जी मध्यप्रदेश बेरोजगारी भ्रष्टाचार में नंबर एक है बीजेपी की पहचान प्रचार भ्रष्टाचार और अत्याचार है और राहुल गांधी का बुंदेलखंड पैकेज घोटालों का पैकेज बन गया और इनके नेताओं और मंत्रियों के बेरोजगार होने पर ही प्रदेश की बेरोजगारी दूर होगी।

जबकि नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने कहा कि शिवराज सरकार के पिछले कार्यकाल में मध्यप्रदेश में दलित समाज पर अत्याचार के मामले 5 हजार से बढ़कर 11384 पर जा पहुंचे है आधे जिलों में छात्रों के साथ भेदभाव होता है हॉस्टल में भी उत्पीड़न के हालात है और जब कांग्रेस सरकार बनेगी तो आयोग बनाकर अत्याचार करने वालों को सबक सिखाया जायेगा।

Tags : CongressPolitics
Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!