close
दिल्ली

जो विपक्षी दल एक दूसरे के घोर विरोधी वह हाथ मिला रहे है, एनडीए में कोई छोटा बड़ा नही कहा पीएम मोदी ने, एनडीए की बैठक में 38 दल शामिल हुए, सुझाव भी दिए

PM Modi at Event
PM Modi at Event

नई दिल्ली / एनडीए की आज दिल्ली में बैठक हुई जिसमें बीजेपी के साथ देश के 38 राजनेतिक दलों ने शिरकत की इस मौके पर सभी प्रमुख नेताओं ने एनडीए को मजबूत बनाने और 2024 का चुनाव जीतने के सुझाव रखे इस दौरान आपसी समन्वय को और बड़ाने के प्रयासों को बल देने की बात भी सामने आई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वास दिलाया कि सभी का ख्याल रखने के साथ सभी नेताओं को बराबरी का सम्मान एनडीए मिलेगा एनडीए में शामिल कोई भी दल बड़ा या छोटा नही है।इस मौके पर उन्होंने कहा एनडीए का गठन देश की स्थिरता और समुचित विकास की नींव पर हुआ उन्होंने विपक्ष को घेरते हुए कहा जो दल एक दूसरे के खून के प्यासे है आज वह हाथ मिला रहे हैं।

एनडीए की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा एनडीए किसी के विरोध में नही बना किसी को सत्ता से हटाने के लिए नही बना एनडीए की विचारधारा नेशन फस्ट प्रोग्रेस फास्ट की रही,और एनडीए स्थिरता के लिए बना और इसमें कोई दल छोटा या बड़ा नही है इसमें शामिल सभी दल जमीन से जुड़े है। मोदी ने बताया एनडीए के एन का मतलब है न्यू इंडिया डी का विकसित राष्ट्र और ए का मतलब लोगों की आंकाक्षाएं है और इसका संकल्प और एजेंडा पोजर्टिव है उन्होंने कहा हमने कभी जनादेश का अपमान नही किया।

पीएम ने कहा विपक्ष का गठबंधन मजबूरी वाला है यह पास पास आ सकते है लेकिन साथ साथ नही आ सकते, बड़ी अजीब बात है जो कांग्रेस और लेफ्ट केरल में एक दूसरे के खून के प्यासे है और जो कांग्रेस लेफ्ट और टीएमसी बंगाल में एक दूसरे को प्रबल विरोधी है आज वे हाथ मिलाकर खिलखला रहे है उन्होंने कहा उसमें शामिल दल के नेता हमें कोसते है गाली देते है और विपक्ष हमें नीचा दिखाना चाहता हैं लेकिन हमने अपने विरोधी रहे नेताओं को चाहे वह मुलायम सिंह हो या शरद पवार और अन्य सभी को उनके देश के प्रति किए अच्छे कार्यों के लिए पद्म सम्मान दिया। जिससे हमारी नीति और नियत स्पष्ट है।

गरीब को गरीब रखने का कुचक्र यूपीए सरकार ने किया हमारी सरकार के कार्यकाल में साढ़े तीन करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए वंचित शोषितों को बल दिया महिलाओं को सशक्त किया गरीब किसान महिलाओं के हित में यह बहुत बड़ा परिवर्तन हैं। उन्होंने कहा केंद्र की विकास योजनाओं को लागू करने में कुछ राज्य सरकारें कोताही बरतती है कुछ धीमी गति से आगे बढ़ाती है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा 2024 का चुनाव दूर नही लेकिन देश के लोग मन बना चुके है कि तीसरी बार एनडीए को मौका देना है जबकि देश ही नहीं विदेश के देश और वहां के लोग भी जानते है कि भारत का जनमत किसके साथ है और एनडीए का विस्तार हमारी ताकत बढ़ाता है यही वजह रही कि 2014 में एनडीए का 38 फीसदी तो 2019 में 50 फीसदी वोट शेयर रहा और मुझे आप सभी पर विश्वास है इस बार के चुनाव में हम 50 फीसदी से अधिक वोट लेकर आएंगे और आप सभी की मेहनत बेकार नहीं जायेंगी और रंग जरूर लायेगी। मेरे शरीर का कण कण और जीवन का प्रत्येक क्षण देश को समर्पित है और मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि तीसरे टर्न में हम देश की इकोनॉमी को दुनिया में तीसरे स्थान पर ले आयेंगे साथ ही आप और हम मिलकर देश के विकास और उसकी समृद्धि को और अधिक आगे ले जायेंगे।

Tags : BJPNDAPolitics
Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!