ग्वालियर- ग्वालियर जिले के डबरा स्टेशन के नजदीक ट्रेन की चपेट में आए युवक की मौत हो गई। घटना के बाद युवक का सिर ट्रेन के आगे लगे हुक में अटक गया और युवक करीब 3 कि.मी तक ट्रेन के आगे घिसटता रहा। घटना शनिवार दोपहर की बताई जा रही है। जब झांसी की ओर जा रही हीराकुण्ड एक्सपे्रस की चपेट में एक युवक आ गया। फिलहाल ये पता नहीं चल सका है कि युवक कौन है और उसने आत्महत्या की है अथवा वो किसी हादसे का शिकार हो गया है। ड्रायवर ने डबरा के पास गाडी को रोका तो कही युवक का सिर ट्रेन के इंजन से हटाया गया।
दरअसल एक अज्ञात शख्स हिरंकुण्ड एक्सप्रेस से टकरा गया। इस हादसे में युवक ट्रेन के कपलिंग में फस गया। घटना की जानकारी ट्रेन के चालक ने स्टेशन मास्टर को दी जिसके बाद जीआरपी पुलिस ने युवक के शव को ट्रेन की कपलिंग से निकलवाकर पीएम के लिये भेज दिया हैं। ट्रेन से टकराने के बाद युवक करीबन 3 किलोमीटर लटका रहा।उसके बाद ट्रेन को आधा घंटे रोककर रखना पड़ा।
हलांकि अभी यह स्पष्ट नही हो पाया हैं कि युवक किन हालातों में ट्रेन के सामने पहुचा फिलहाल जीआरपी पुलिस मामले की जांच और युवक की शिनाख्ती में जुट गई हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों ही एक मालगाडी के डिब्बे का अचानक गेट खुल गया था जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जबकि 3 लोग घायल हो गए थे।