-
प्रदेश को सिंहासन पर बैठने वाले राजा की नही शिवराज जैसे जनसेवक की जरूरत…
-
24 सीटों पर जीत हासिल करेगी भाजपा…
-
मेरे चरित्र पर उंगली उठाने वालों, टाइगर अभी जिंदा हैं…कहा सिंधिया ने
भोपाल– राज्यसभा सांसद और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर तीखा हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री रहते कमलनाथ ने कोरोना को लेकर एक बैठक भी नही की जबकि मुख्यमंत्री बनते ही शिवराजसिंह चौहान ने उसके नियंत्रण के लिये अकेले रहते हुए भी भरपूर प्रयास किये|
मैं जनता की तरफ से उन्हें साधुवाद देना चाहता हूं उन्होंने कोरोना से लड़ने के साथ किसानों के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये।
मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा आज हमारे प्रदेश को शिवराज सिंह जैसे ही जनसेवक की जरूरत है जो विकास के साथ हर व्यक्ति के बारे में सोचता हो और उसे जमीन पर उतारता हो ना कि सिंहासन पर बैठे राजा महाराजाओं की।
सिंधिया ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार ने कोरोना के लिये एक रुपया खर्चा नही किया और उसको अनदेखा किया न ही प्रदेश के विकास पर ध्यान दिया अब हम सब मिलकर उसकी पूर्ति की कोशिश कर रहे हैं|
बीजेपी नेता सिंधिया ने कहा मेरी अनुपस्थिति में भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कई विकास कार्यों को हरी झंडी दिखाई और काम किया ग्वालियर चंबल के महत्वपूर्ण कार्य चंबल एक्सप्रेस वे के काम को आगे बढ़ाने का प्रयास किया |
उन्होंने कहा इसको लेकर हमारी केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी से भी 3 -4 दिन बाद मीटिंग हैं सिंधिया न कहा कि प्रदेश में विकास और प्रगति की गति तेज रफ्तार से चले यही मेरा प्रण और संकल्प हैं। श्री सिंधिया भोपाल में मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने आये थे।
सांसद सिंधिया ने उपचुनाव पर कहा हर चुनाव चुनौती है पर मध्यप्रदेश की जनता जागरूक है एक तरफ 15 माह की भ्रष्ट सरकार दूसरी तरफ जनसेवक शिवराज की सरकार,मुझे विश्वास है कि 24 की 24 सीटों पर भाजपा का झंडा फहरायेंगा।
एक सबाल पर उन्होंने कहा कि न्याय के रास्ते पर चलने के लिये युद्ध भी करना पड़े तो ज्योतिरादित्य सिंधिया आगे होगा जो लोग मेरे चरित्र को धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं उन्हें मैं बता दू टाईगर अभी जिंदा है।
वीडियो देखे