-
गलवान वेली और एलएसी का आकाश लड़ाकू विमानों की गड़गड़ाहट से गूंजा
-
मिराज 2000 की तैनाती…
-
वायुसेना हर हमले का जबाब देने के लिये तैयार कहा एयर चीफ मार्शल ने…
लेह- हैदराबाद। देश के एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने चीन को चुनौती देते हुए कहा कि एलएसी पर चीन की हरकत कतई बर्दाश्त नही की जायेगी भारत की वायुसेना उंसका मुहतोड़ जबाब देने के लिये हर समय तैयार हैं।
वायुसेना अध्यक्ष श्री भदौरिया ने साफ कहा कि हमारी सेना देश और देश की संप्रभुता की रक्षा के लिये किसी से भी लोहा लेने के लिये तैयार हैं उन्होंने कहा गलवान के वीर सैनिकों का बलिदान व्यर्थ नही जाएंगा हमारी एलएसी पर पूरी नजर हैं औऱ हर कीमत पर सीमा की रक्षा करेंगे। एयर चीफ मार्शल मीडिया से बात कर रहे थे।
देश की वायु सेना चीन को सबक सिखाने के लिये पूरी तरह से तैयार है खास बात हैं उससे चीन भी दहशत में है क्योंकि भारत के लद्दाख का गलवान इलाका काफी ऊँचाई पर है और वायुसेना की यहां से मारक शक्ति की क्षमता दुगनी हो जाती हैं इस तरह भारत की अकेली वायु सेना चायना के किसी भी हमले को तहस नहस करने में काफी सक्षम हैं।
एयर चीफ मार्शल श्री भदौरिया वायु सेना की तैयारियों के मद्देनजर पहले लद्दाख और उंसके बाद लेह पहुंचे और उन्होंने एलएसी और लेह एयरवेज का मुआयना भी किया इस दौरान उन्होंने वायु सेना का हौसला भी बड़ाया।
वायु सेना अध्यक्ष हैदराबाद भी पहुंचे वहां उन्होंने वायु सेना की परेड में भी हिस्सा लिया और सलामी भी ली। वायुसेना में 123 नए वायु सैनिक अफसरों की भर्ती भी की गई हैं जिसमे महिला अफसर भी शामिल हैं उन्होंने भी वायु सेना चीफ के सामने प्रदर्शन किया।
लद्दाख की गलवान घाटी के आकाश में वायुसेना के लड़ाकू विमानों की गड़गड़ाहट से गूंज रहा है गलवान पर नजर बनाये रखने के लिये लेह में मिराज 2000 तैनात कर दिया गया है और सुखोई -30 और अन्य फाइटर विमानों की एलएसी पर उड़ान जारी हैं और अपाचे और चिनूर लड़ाकू हेलीकॉप्टर भी लद्दाख में तैनात कर दिये गये हैं।
इसके साथ ही अम्बाला आदमपुर और बरेली एयरबेज को भी एलर्ट पर रखा गया है।इस तरह एलएसी और गलवान वेली की सुरक्षा और हर हमले का जबाब देने के लिये वायु सेना पूरी तरह मुस्तेद हैं।