-
सेंट्रल जेल में सजा काट रहे कैदी ने अपना गुप्तांग काटकर शिवलिंग पर चढ़ाया
ग्वालियर – मध्यप्रदेश के ग्वालियर स्थित सेंट्रल जेल में एक सजायाफ्ता कैदी ने अपना गुप्तांग काटकर जेल के अंदर बने शिव मंदिर में चढ़ा दिया।
इस घटना की जानकारी मिलने पर जेल में सनसनी फैल गई और जेल प्रशासन ने गंभीर रूप से घायल उस कैदी को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया है लेकिन जेल परिसर में एक हत्यारोपी कैदी के इतनी बड़ी घटना को अंजाम देने और उस कैदी पर धारदार हथियार होने से जेल सुरक्षा पर कई सबाल उठ रहे हैं।
ग्वालियर के इस केंद्रीय कारागार में विष्णुसिंह राजावत नाम का कैदी हत्या के आरोप में सजा भुगत रहा हैं आज सुबह उसने नहा धोकर पूजा की तैयारी की और परिसर में स्थित भगवान महादेव मंदिर जा पहुँचा और मौका पाते ही वहां धारदार चाकू से अपना गुप्तांग काटा और उसे शिवलिंग पर चढ़ा दिया ।
आसपास खड़े अन्य कैदियों ने जब देखा तो हड़कंप मच गया और जेल अधिकारी भी मौके पर आ गये और गंभीर रूप से घायल कैदी विष्णु सिंह को इलाज के लिये जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया है ।
जब उस कैदी से पूछताछ की तो उसने बताया बीती रात सपने में उसे भगवानशिवजी ने दर्शन दिये थे और उनकी भक्ति में लीन होकर मेने उनके चरणों में अपना गुप्तांग चढ़ाया हैं। बहोड़ापुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और वह जांच में जुट गई हैं।