-
मंगलवार को लॉक डाउन का अंतिम दिन
-
प्रधानमंत्री करेंगे देश को संबोधित
नई दिल्ली– कल मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे, जैसा कि 14 अप्रेल को देश में लागू लॉक डाउन कल समाप्त हो रहा है संभवतः प्रधानमंत्री दो सप्ताह तक देश मे लॉक डाउन बढ़ाने की घोषणा कर सकते हैं।
वही पीएम अर्थ व्यवस्था के साथ अन्य चुनोतियों के मद्देनजर इस बार एक प्लांनिग के साथ लॉक डाउन का ऐलान कर सकते हैं ऐसी संभावना दिखाई देती है।
21 दिन के इस लॉक डाउन के बाद कहा जा सकता है कि अन्य बड़े देशों की तुलना में भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप काफी नियंत्रण में रहा कहना होगा कि यह निर्णय देशवासियो के हित में रहा इससे लॉक डाउन को आगे बढ़ाने का मार्ग भी प्रशस्त होता हैं।
लेकिन कुछ शर्तों और रियायतों के साथ इस बार लॉक डाउन का निर्णय लिया जा सकता है। जिसमें दिहाड़ी मजदूरों को मजदूरी देने की व्यवस्था किसानों को सुविधाएं उनकी फसलों की कटाई और उनको बेचने का बाजार उपलब्ध कराना ।
सभी की रोजमर्रा की जरूरतों राशन सब्जी दूध को उपलब्ध कराने और परिवहन सुविधाओं का प्रोग्राम शामिल है इसके अलावा सबसे बड़ी दिक्कत बिगड़ती अर्थ व्यवस्था को रास्ते पर लाने के साथ उसे दुरुस्त करने की बड़ी चुनोती भी संरकार के सामने हैं।इसलिये इसकीं संभावना बनती है इस बार लॉक डाउन सशर्त लगे।