close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

बहुचर्चित अनीता गुप्ता हत्याकांड का मुख्य आरोपी शॉर्ट एनकाउंटर में गिरफ्तार, पुलिस ने क्या गुत्थी सुलझा ली?

Criminal catch after encounter
Criminal catch after encounter

ग्वालियर/ 29 जुलाई को दिनदहाड़े 55 वर्षीय महिला अनीता गुप्ता की गोली मारकर हत्या का मुख्य आरोपी आकाश जादौन शॉर्ट एनकाउंटर में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पुलिस की मुठभेड़ शीतला माता मंदिर के पास हुईं। जबकि बीते दिन इसके एक साथी को पुलिस पकड़ चुकी है इन पर 20 हजार का इनाम घोषित था। लेकिन जैसा कि परिजनों ने संदेह व्यक्त किया था कि यह रंजिशन हत्या का मामला हो सकता है अब सबाल उठता है क्या पुलिस ने हत्या आरोपी को पकड़कर संदेह की यह गुत्थी भी सुलझा ली?

क्राइम ब्रांच पुलिस को खबर मिली थी कि अनीता गुप्ता मर्डर केस का मुख्य आरोपी आकाश जादौन शहर से बाहर भागने की फिराक में है सुबह साढ़े तीन बजे यह शीतला माता रोड से गुजरने वाला है पुलिस ने मोर्चा सम्हाला और जब यह मोटर साइकिल पर उधर से गुजरा तो पुलिस ने रोकने की कोशिश की लेकिन इसने उल्टा पुलिस पर फायर कर दिया पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही की और दो गोली उसके पैर में लगी यह बदमाश गाड़ी से गिर गया पुलिस से तुरंत इसे दबोच लिया। घायल अवस्था में इस बदमाश को जयारोग्य अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती करा दिया गया है।

Anita Gupta
Anita Gupta

खबर मिलने पर एसपी धर्मवीर सिंह भी अस्पताल पहुंचे, मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि 29 जुलाई को आरोपियों ने अनीता गुप्ता नामक महिला के हत्या की थी, घटना बेहद संवेदनशील थी हमने इन बदमाशों को पकड़ने के लिए 8 टीमें बनाई थी आज उन्हें सफलता भी मिली और घटना का। मुख्य आरोपी आकाश जादौन शॉर्ट एनकाउंटर में पकड़ा गया इसे दो गोलियां लगी है पुलिस ने इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया है पुलिस जल्द इससे पूछताछ करेगी। प्रोत्साहन के रूप में सभी को इनाम दिया जायेगा। एसपी ने बताया यह शातिर अपराधी है और लूट सहित अन्य 1 दर्जन इसपर मामले कायम है।

जैसा कि 29 जुलाई को माधोगंज थाना क्षेत्र के प्रीतम विहार कॉलोनी में अपने बेटे जय के साथ घर आई अनीता गुप्ता को बाईक सवार बदमाशों ने गोली मार दी थी जिससे उनकी मौत हो गई थी। घटना के बीच तमंचा लिए बदमाश ने जय के गले से सोने की चैन लूटने के दौरान कहा था कि तू बड़ा नेता बना फिरता है परिजनों ने इसको लेकर खासकर दामाद ने रंजिश का अंदेशा भी जताया था, और कहा था बदमाश उनके साले जय को मारने आए थे। चूकि इस परिवार की सत्यम ट्रेवल्स के नाम से बस संचालन का भी काम है अब पुलिस की जिम्मेदारी है कि वह सही तहकीकात कर पता लगाये कि यह महज एक लूट का मामला था या इसके पीछे कोई अन्य साजिश है। इसका आरोपियों से पूछताछ के बाद ही खुलासा होगा।

बताया जाता है अनीता मर्डर केस का मुख्य आरोपी आकाश जादौन मुरैना जिले के सबलगढ़ का रहने वाला है, बीते दिन इसका एक साथी शुभम जादौन निवासी मुरैना को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है एक अन्य सहयोगी महेंद्र भदौरिया का भी नाम सामने आया है पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!