close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री के नाम के पार्क की दुर्दशा, शासन प्रशासन नही दे रहा ध्यान

  • भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री के नाम के पार्क की दुर्दशा

  • शासन प्रशासन नही दे रहा ध्यान

  • पूर्व मंत्री ने दी चेतावनी

ग्वालियर – मध्यप्रदेश के ग्वालियर स्थित महाराजपुरा औद्योगिक क्षेत्र में भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के नाम से विकसित पार्क पूरी तरह से बर्बादी के कगार पर खड़ा है।

अटल जी के निधन के बाद जोर शोर से विकसित किए गए इस पार्क को जिला उद्योग केंद्र और महाराजपुरा इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने मिल कर डेवलप करने का बीड़ा उठाया था, लेकिन इस पार्क के उदघाटन के बाद किसी ने भी मुड़कर नहीं देखा।

पार्क के हालात ऐसे हैं कि कोई यह देखकर बता ही नहीं सकता कि यह पार्क है पार्क का पूरा क्षेत्र बदहाली का शिकार है पार्क के बीचो बीच एक साइन बोर्ड पर अटल जी की तस्वीर और अटल और उद्यान जरूर लिखा है।

आई ताजाखबर ने इस मामले को लेकर जब अटल जी के भांजे और पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा से चर्चा की तो उन्होंने कहा कि, उन्हें इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन वे मौके पर जाकर पार्क की हालत के बारे में जानकारी लेंगे और 3 दिन के भीतर पार्क को दुरुस्त कराने के निर्देश उन्होंने जिला उद्योग केंद्र के अधिकारियों को देते हुए चेतावनी भी दी हैं।

यदि अधिकारी इस पर अमल नहीं करेंगे तो वह उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखेंगे स्थानीय लोगों के मुताबिक पिंटो पार्क तिराहे पर मेन रोड पर बने इस पार्क को लेकर ना तो अफसर चिंतित हैं ना ही जनप्रतिनिधि।

मेन रोड से रोजाना कई वीआईपी गुजरते हैं लेकिन अटल जी के निधन के बाद स्थापित किए गए इस पार्क की तरफ किसी ने रुख नहीं किया है।

प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है पर नेताओं और अधिकारियों ने औद्योगिक क्षेत्र में विकसित पार्क को दरकिनार कर बर्बाद होने के लिए छोड़ दिया है।

वीडियो देखे

Leave a Response

error: Content is protected !!