ग्वालियर- भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा एक माह पहले रायपुर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर दिये गये बयान के सिलसिले में बुधवार केा जेएमएफसी कोर्ट में याचिकाकर्ता के बयान दर्ज किये गये। इस मामले में अब 14 जुलाई को सुनवाई होगी। दरअसल भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने अपने बयान में राष्ट्रपिता को चतुर बनिया कहा था । अधिवक्ता उमेश बोहरे ने इस मामले में एक परिवाद जिला न्यायालय में पेश किया है।
जिसमें उन्होने शाह पर मामला दर्ज करने की मांग की उनका कहना है कि राष्ट्रपिता की पदवी से विभूषित महात्मा गांधी को जात पात की सीमाओ में बांधना गलत है इससे देश में विवाद की स्थिति पैदा हो सकती है। याचिकाकर्ता उमेश बोहरे का कहना है कि भाजपा अध्यक्ष शाह ने संविधान का उल्लनघन किया है उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज होना चाहिए। दरअसल 12 जून को अधिवक्ता बोहरे ने एक परिवाद दायर किया था और शाह के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की थी।