एससीएसटी एक्ट में बदलाव के खिलाफ दायर याचिका की सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट ने 10 दिन बाद का समय दिया
नई दिल्ली / सुप्रीम कोर्ट ने आज एससीएसटी एक्ट के संशोधन मामले में सुनवाई की । इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हम किसी के खिलाफ नही है वही उसने 20 मार्च के पूर्व के फ़ैसले में फ़िलहाल कोई बदलाव नही किया और वह पहले की स्थिति में ही है सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई 10 दिन बाद करने की बात भी कही।जैसा कि केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने इस संशोधन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में पुर्नविचार याचिका दाखिल की है।
इधर आज गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में सरकार का पक्ष रखते हुए कहा कि सरकार एससीएसटी एक्ट में किसी तरह का बदलाव नही चाहती और वह इसे पूर्व स्थिति में ही रखने की पक्षधर है।इस दौरान विपक्ष लोकसभा में एससीएसटी एक्ट में बदलाव को लेकर लगातार हंगामा और शोरगुल करता रहा।