close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

जनता जीत का आशीर्वाद देगी, विभागों का बंटवारा जल्द कहा राज्यमंत्री भदौरिया ने

  • जनता जीत का आशीर्वाद देगी

  • विभागों का बंटवारा जल्द कहा राज्यमंत्री भदौरिया ने…

ग्वालियर– प्रदेश के नवनियुक्त राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने आज प्रथम बार ग्वालियर आगमन पर कैलाशवासी माधवराव सिंधिया और राजमाता विजयाराजे सिंधिया की छत्री स्थित समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर आशीर्वाद लिया।

इस मौके पर राज्यमंत्री श्री भदौरिया ने कहा कैलाशवासी सिंधिया और राजमाता ने जनसेवा का जो संकल्प और प्रेरणा दी उसको पूरा करने का मैं प्रयास करूंगा आगामी विधानसभा उपचुनाव को उन्होंने चुनोती मानते हुए कहा कि ऐसी चुनोतियाँ से लड़ना मेरी आदत में शुमार है और मैं पूरी तरह आश्वस्त हूँ जनता का आशीर्वाद मुझे जरूर मिलेगा।

जबकि विभागों के बंटवारे में देरी पर राज्यमंत्री श्री भदौरिया ने कहा यह वरिष्ठ नेतृत्व का विषय है एक दो दिन में हो जायेगा। इस दौरान बीजेपी के अध्यक्ष कमल माखीजानी भी मौजूद थे।

वीडियो देखे

Leave a Response

error: Content is protected !!