close
दिल्लीदेश

कांग्रेस सहित विपक्ष ने बीजेपी के घोषणा पत्र को बताया जुमलो का दस्तावेज, कहा देश के असल मुद्दे गायब

Congress Vs BJP
Congress Vs BJP

नई दिल्ली / बीजेपी ने आज लोकसभा चुनाव को लेकर घोषणा पत्र जारी किया है संकल्प पत्र और मोदी की गारंटी के नाम से जारी उनके मेनीफेस्टो को लेकर कांग्रेस के साथ समूचा विपक्ष पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर हमलावर है उन्होंने इसे जुमला का दस्तावेज बताते हुए कहा कि उसमें देश के असल मुद्दे महंगाई बेरोजगारी गायब है और पहले दी गई गारंटी का कोई जवाब नही है। आज मणिपुर और लद्दाख के बिगड़े हालात पर पीएम ने कुछ नही कहा इसलिए उन्हें घोषणा पत्र नही बल्कि माफीनामा देना चाहिए।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि किसानों की आय दोगुनी कर देंगे एमएसपी को बढ़ा देंगे और एमएसपी को कानूनी गारंटी देंगे,युवा नोकरी की तलाश में भटक रहे है मंहगाई आसमान छू रही हैं उन्हें महंगाई बेरोजगारी की चिंता नहीं है उन्होंने अपने कार्यकाल में कोई ऐसा काम नही किया जिससे देश के सभी लोगों का फायदा हुआ हो 10 साल में यह गरीबों के लिए कोई ठोस काम नही कर सके, इससे यह साबित होता है इनके पास लोगों को देने के लिए कुछ भी नही है इसलिए इनके घोषणा पत्र पर विश्वास करना बिल्कुल गलत है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि बीजेपी के मैनिफेस्टो और पीएम मोदी के भाषण में दो शब्द गायब है महंगाई और बेरोजगारी, इंडिया का प्लान स्पष्ट है 30 लाख नोकरी और हर शिक्षित बेरोजगार को एक लाख और पक्की नौकरी जो जो कांग्रेस के हाथ मज़बूत करेंगे और देश में रोजगार पाएंगे उन्होनेंकहा इस बार युवा मोदी के झांसे में नहीं आने वाला।

समाजवादी पार्टी के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा जिन्होंने 10 साल के वायदे पूरे नही किए वह भला भविष्य की गारंटी कैसे देंगे है यदि बीजेपी में हिम्मत है तो वह 2014 और 2019 में किए वायदों का पहले हिसाब दे अपने पुराने मैनिफेस्टो निकाल कर बताएं कि उसने कोन से वादे पूरे किए का घोषणा पत्र निकाले और बताए कि उन्होंने उसमे से कोन कोन से वायदे पूरे किए, उन्होंने कहा बीजेपी का यह घोषणा पत्र ब्रह्मांड में झूठ का रिकार्ड तोड़ने वाले जुमलो का दस्तावेज है।

आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने कहा है कि पीएम मोदी ने अपना जुमला पत्र घोषित किया हैं सरकार के कार्यकाल में युवा महिला गरीब किसान श्रमिक सभी परेशान है आज 45 साल में सबसे अधिक बेरोजगारी देश में है इसलिए अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना भरोसा खो चुके है देश की जनता अब पीएम पर भरोसा नहीं करती उन्होंने कहा पीएम अपने 10 साल के कार्यकाल के आधार पर वोट मांगे।

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि, बीजेपी के संकल्प पत्र में नोकरी का रोजगार का कोई जिक्र नहीं है मंहगाई बेरोजगारी गरीबी हटाने का कही भी कोई जिक्र नहीं है यह अपने मेनिफेस्टो में 80 फीसदी किसानों के लिए, 60 फीसदी युवाओं के लिए देश के लगभग 6 लाख 60 हजार गांवों के लिए पिछड़े दलित और गरीबों के लिए कहना भूल गए हमने 30 लाख नोकरी भरने और 70 लाख नौकरी सृजित करने का वादा किया इस तरह देश के नौजवानों को एक करोड़ नोकरी का देने वादा किया है।

भाजपा के घोषणा पत्र के आते ही कांग्रेस ने एआईसीसी ऑफिस में प्रेस कान्फ्रेस की, प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा हमें बीजेपी के संकल्प पत्र के नाम पर घोर आपत्ति है इसका नाम माफीनामा होना चाहिए मोदी जी को देश के दलितों से किसानों से नौजवानों से आदिवासियों से माफी मांगना चाहिए थी क्योंकि बीजेपी ने 2014 ने वादा किया था स्पेशल टास्क फोर्स बनाकर काला धन लायेंगे,लेकिन इलेक्टोरल बॉन्ड आ गया नॉर्थ ईस्ट को कानून बनाकर मजबूत करेंगे लेकिन आज मणिपुर में हिंसा जारी है, जिसपर मोदी जी चुप्पी साधे है, स्पेशल पैकेज में 100 दिन में गरीबी दूर करेंगे,लेकिन हंगर इंडेक्स के आंकड़े पोल खोल रहे हैं उन्होंने कहा था देश में 100 स्मार्ट सिटी बनाएंगे,लेकिन चीन सीमा पर स्मार्ट गांव बसा रहा है नरेंद्र मोदी जी के इन वायदों से देश की जनता अब उकता चुकी है और आक्रोशित है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!