close
भोपालमध्य प्रदेश

म.प्र. छत्तीसगढ़ में नक्सली सक्रिय होने की फ़िराक में, बालाघाट में यूनिट बनाई

MP_chattisgarh

भोपाल – मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और इससे लगे महाराष्ट्र के कुछ इलाको में नक्सलियो की गतिविधियाँ फ़िर से पांव पसार सकती है। वही बालाघाट में नक्सली नई यूनिट बनाने की फ़िराक में है। केन्द्रीय इन्टेलीजेन्स की हाल में आई एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है, जिससे इन प्रान्तों की सरकारों की चिन्ता बड़ गई है और वे नक्सलियो से निपटने की योजना बनाने में जुट गये है।

मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के बालाघाट लालबर्रा, डिण्डोरी, कुकर्नाथ, मन्डला ,चाबी और बस्तर का दन्डकाय क्षेत्र आजकल नक्स्लियो की बड़ती गतिविधियो की बजह से केन्द्र की नजर में आया था जिसके लिये इन्टेलीजेन्स को यहाँ खुफ़िया तौर पर जाँच के लिये लगाया गया था। हाल में उसने जो रिपोर्ट दी है उसमें सामने आया कि नक्सली मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ सहित इससे जुड़े महाराष्ट्र के इलाको में फ़िर से अपना नेटवर्क संगठित कर रहे है और उन्होने अपनी गतिविधियो को संचालित करने के लिये बालाघाट को नक्सली यूनिट के गठन के लिये चुना है।केंद्रीय गृह विभाग ने इस रिपोर्ट की जानकारी मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ सरकार को दी है जिससे मध्यप्रदेश सरकार काफ़ी चिन्तित है और उन्होने इस नक्सली समस्या से निपटने के लिये प्रयास भी शुरू कर दिये है।

मध्यप्रदेश के गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह का कहना है कि हम नक्सली समस्या के मद्देनजर सुरक्षा के प्रयास कर रहे है और बालाघाट, मन्डला में जल्द सर्चिग और सर्वे की कार्यवाही भी शुरू होगी बस्तर का दन्डकाय इलाका भी हमारी नजर में है गृहमंत्री के मुताबिक पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों को भी सचेत कर दिया गया है।इधर नक्सली समस्या के फ़िर से सर उठाने के सबाल पर कांग्रेस म.प्र. सरकार पर हमलावर हो गई है। कांग्रेस नेता के. के. मिश्रा ने इस मामले में सरकार को फ़ेलुअर बताते हुएं कहा कि नक्सली समस्या के खात्मे के लिये सरकार ने कोई ठोस प्रयास नही किये, यही बजह है नक्सलियो के होंसले बुलंद है।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

Leave a Response

error: Content is protected !!