close
देवासमध्य प्रदेश

देवास में फ्रिज में मिला महिला के शव का राज खुला, लिव इन पार्टनर ने हत्या कर शव को फ्रिज में बंद किया, पत्नी मायके गई झूठ बोलता रहा

Criminal Arrested
Criminal Arrested

देवास / मध्यप्रदेश के देवास की वृंदावन कॉलोनी के मकान में महिला का जो शव फ्रिज में मिला वह प्रतिभा प्रजापति का था उसके लिव इन पार्टनर संजय पाटीदार ने अपने दोस्त की मदद से उसकी मार्च 2024 में हत्या करके शव फ्रिज ने बंद कर दिया और आसपास के लोगों से झूठ बोला कि प्रतिभा की मां को हार्ट अटैक आया है वह वहां चली गई हैं पुलिस ने उज्जैन से आरोपी संजय को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जाता है प्रतिभा खाटू श्याम की भक्त थी और वह एकादशी पर अमृतनगर स्थित खाटू श्याम के मंदिर दर्शन करने जाती थी इत्तफाक है कि इसका शव भी एकादशी को ही बरामद हुआ।

इस मामले का खुलासा तब हुआ जब नए किरायेदार बलवीर सिंह ने मकान मालिक धीरेन्द्र श्रीवास्तव से कहा कि यह दो कमरे बंद है यदि वह बच्चों को पढ़ने के लिए दे दें तो ठीक रहेगा मकान मालिक की अनुमति मिलने के बाद जब नए किरायेदार ने बुद्धवार को उन कमरों को खोला तो फ्रिज चल रहा था सफाई के बाद उसने फ्रिज के यूज नहीं होने का सोचकर बिजली की बचत के लिए फ्रिज बंद कर दिया दूसरे दिन जब वह और उनका परिवार कमरे में आया तो उन्होंने देखा कि फ्रिज से खून निकल रहा था साथ ही उससे बदबू भी आ रही थी बाद में फ्रिज खोलने पर इसमें से महिला की लाश निकली। तब सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसने तफ्तीश शुरू की और सारी जानकारी इकट्ठा की। मकान मालिक धीरेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि संजय पाटीदार ने जुलाई 2023 में उसका मकान किराए पर लिया था और जून 2024 में उसने उनका मकान खाली कर दिया कुछ सामान वह छोड़ गया था उसी में यह फ्रिज भी था कहने पर जल्द ले जाने को कहता था।

चूंकि प्रतिभा घर पर ही साड़ी और चुड़ियों को बेचने का काम भी करती थी और यह दोनों लोगों को पति पत्नी बताते थे जब कॉलोनी और आसपास की महिलाएं उसके तथाकथित पति संजय पाटीदार से प्रतिभा के बारे में पूछती तो वह उनसे मां के घर जाने का कहकर झूठ बोला देता था।

बताया जाता है प्रतिभा प्रजापति उज्जैन के फ्री गंज की रहने वाली थी और संजय पाटीदार के साथ वह जब चली गई और लिव इन में रहने लगी तो इसके माता पिता और भाई ने उससे संबंध खत्म कर लिए थे। संजय ने उसे पहले उज्जैन में तीन साल अपने साथ रखा उसके बाद वह उसे देवास ले आया और यहां दोनों वृन्दावन कॉलोनी में रहने लगे थे। जब पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद प्रतिभा का शव उनके मातापिता को सौंपना चाहा तो उन्होंने मना कर दिया बाद में इनके अन्य रिश्तेदारों ने अंतिम संस्कार करने के लिए पुलिस से कहा है।

एएसपी जयवीर भदौरिया ने बताया पुलिस ने जांच के बाद संजय पाटीदार को उज्जैन से गिरफ्तार कर लिया है उसने पुलिस को बताया कि प्रतिभा और वह पिछले 5 साल से लिव इन में रह रहे थे 3 साल वह उज्जैन में रहे और दो साल से वह देवास रहने आ गए थे जनवरी 2024 से प्रतिभा उससे शादी करने की जिद्द कर रही थी जब वह समझाने से नहीं मानी तो उसने अपने दोस्त इंगोनिया निवासी विनोद दबे के साथ मिलकर उसके मर्डर करने का प्लान बनाया और मार्च 2024 में गला घोट कर उसकी हत्या कर दी और अपने एक दोस्त की मदद से उसकी लाश को फ्रिज में बंद कर वह जून 2024 में यह मकान छोड़कर चला गया था और फ्रिज और कुछ सामान बाद में ले जाने का कहकर छोड़ गया था। बताया जाता है संजय ने फ्रिज में लाश रखने के बाद उसे चालू रखा साथ ही उसे कपड़े से कवर्ड कर उसके आसपास बर्तन और अन्य सामान जमा दिया जिससे किसी को शक न हो।

Alkendra Sahay

The author Alkendra Sahay

A Senior Reporter

error: Content is protected !!