close
भोपालमध्य प्रदेश

विधायक नही आये,स्पीकर ने इंतजार के बाद शनिवार को मिलने का समय निर्धारित किया

  • विधायक नही आये,स्पीकर ने इंतजार के बाद शनिवार को मिलने का समय निर्धारित किया

भोपाल – मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष एन पी प्रजापति ने जिन सिंधिया समर्थक जिन 6 विधायको को नोटिस जारी कर खुद उपस्थित होकर इस्तीफा देने के लिये आज बुलाया था वे आज नही आये।उनके नही आने पर मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि मेने बिधिवत प्रक्रिया के तहत विधायको को बुलाया था जिससे उनसे चर्चा हो सके लेकिन पूरे 3 घंटे बैठकर इंतजार किया लेकिन वह नही आये|

मैं संविधान से बंधा हूं बिना सुने कोई फैसला नही ले सकता। बताया जाता है कल शनिवार को 12 बजे स्पीकर ने इन विधायकों को फिर मिलने का समय दिया है।

Leave a Response

error: Content is protected !!