श्रीनगर – श्रीनगर के नोगांव सेक्टर के आरी बाग इलाके में सुरक्षा बलों ने एक मुठभेड़ में अमरनाथ यात्रियों पर हमले के मास्टर माइंड और मोस्ट वान्टेड आतंकी अबू इस्माइल को उसके एक साथी सहित मार गिराया। लश्कर ए तएबा का यह टेरेरिस्ट सैना की हिट लिस्ट में A ++ श्रेणी का आतंकवादी था।
सुरक्षा बल को आज बड़ी सफ़लता मिली जब उसने नोगांव सेक्टर में सिर्फ़ 25 मिनट के एनकाउन्टर में लश्कर के कमान्डर अबू इस्माइल को उसके साथी छोटा कासिम सहित ढेर कर दिया। अबू दुजाना के मारे जाने के बाद अबू इस्माइल को लश्कर का इस इलाके का कमान्डर बनाया गया था जिसकी अगुआई में ही सावन के पहले सोमवार 10 जुलाई को अमरनाथ यात्रियो पर ताबड्तोड गोलियां बरसाई गई थी और इस आतंकी हमले में 8 यात्री मारे गये थे। इस हमले में तीसरा आतंकवादी बसीम एहमद था बसीम सहित 10 लाख के इनामी शौकत पर अब सुरक्षा बलो की नजर है।
अभी तक 146 आतंकवादी सुरक्षा बलो ने मार गिराये है। आज मारे गये आतंकवादियों के पास से सुरक्षा बलो को एक एके 47 गन भी मिली है, सीआरपीएफ़ के डीजी राजीव राय ने इसे सुरक्षा बलो की बड़ी सफ़लता बताया है, उनके मुताबिक अबू इस्माइल सहित अभी तक 8 कमान्डर मारे जा चुके है। दुजाना के मारे जाने के बाद इसने उसकी गद्दी सम्हाली थी जो सिरदर्द बनता जा रहा था सुरक्षा बल पूरी मुश्तेदी से इसके सफ़ाये के लिये प्रयासरत था। आज खबर मिलते ही तीन घंटे की तैयारी कर सिर्फ़ 25 मिनट चले एनकाउन्टर मे इसे सुरक्षा बलो ने ढेर कर एक बड़े कार्य को अंजाम दिया है।