close
ग्वालियरमध्य प्रदेश

दिल्ली से पत्नी के साथ पैदल घर जा रहे मजदूर का सफर बीच रास्ते हुआ खत्म

  • ग्वालियर में दर्दनाक हादसा

  • दिल्ली से पत्नी के साथ पैदल घर जा रहे मजदूर का सफर बीच रास्ते हुआ खत्म

  • कार की टक्कर से मौत

ग्वालियर -कैसी बिडंबना है एक दिहाड़ी मजदूर के जीवन का सफर बीच रास्ते में ही खत्म हो गया कोरोना के कहर के चलते दिल्ली से 350 किलोमीटर तक पैदल चलकर आए मजदूर को ग्वालियर के पास एक तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

ग्वालियर के पुरानी छावनी स्थित निरावली चौराहे पर यह सड़क हादसा हुआ टीकमगढ़ का रहने वाला सुखलाल अहिरवार दिल्ली में मजदूरी करता था ।

लॉक डाउन के चलते वह अपनी पत्नी के साथ पैदल अपने गृह गॉव टीकमगढ़ जा रहा था जब उसका परिवार निरावली गॉव के तिराहे पर पहुँचा तभी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने उसमें सीधी टक्कर मारदी जिससे वह लहूलुहान होकर सड़क पर तड़फता रहा जबकि टक्कर मारने के बाद कार चालक भाग गया ।

इधर रोती कलपती पत्नी मदद की गुहार लगाती रही लेकिन अधिक खून बह जाने से सुखलाल की मौत हो गई। बताया जाता है मृतक सुखलाल 4 दिन पहले पैदल दिल्ली से अपने घर टीकमगढ़ के लिए निकला था।

घटना के बाद चौराहे पर राहगीरों को खानाखिला रहे समाजसेवी राजेंद्र शर्मा ने जब यह देखा तो तुरत फुरत उन्होंने टक्कर मारकर भागती कार को पीछा करके पकड़ लिया। पुरानी छावनी पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और कार को जब्त कर लिया है।

Leave a Response

error: Content is protected !!