श्योपुर / मध्यप्रदेश के श्योपुर शहर में एक दूल्हा घोड़ी पर बैठकर बरात लेकर वधू पक्ष के यहां पहुंचा और उसने तोरण मारने की रस्म पूरी की उसने बाद डीजे पर डांस किया लेकिन जब वह दुबारा घोड़ी पर बैठा तो थोड़ी देर बाद बेसुध होकर गिर गया और उसकी मौत हो गई। खास है कि इससे पहले विदिशा में डांस करते करते एक युवती की भी मौत हो गई थी।
घटना शुक्रवार रात 11 बजे की हैं इसका वीडियो शनिवार को सामने आया है। जानकारी के अनुसार प्रदीप जाट (27 साल) की बारात श्योपुर बायपास से शुरू होकर रात 11 बजे करीब जाट छात्रावास पहुंची थी बारात आने पर उसके स्वागत के बाद दूल्हे ने परंपरागत तोरण मारने की रस्म पूरी की उसके बाद कुछ बारातियों के आग्रह पर दूल्हा प्रदीप ने सबके साथ कुछ समय डीजे पर डांस भी किया उसके बाद वह फिर घोड़ी पर बैठ गया।
लेकिन घोड़ी पर बैठने के बाद वह आगे की तरफ झुकता चला गया शुरू में बारातियों ने समझा वह डांस के कारण थक गया है कुछ लोगों ने उसे सम्हाला और नीचे उतार कर उसे सीपीआर दी लेकिन तबियत को देखते हुए बाद में वह उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हार्ट अटैक के कारण मौत की आशंका व्यक्त की जा रही है।
यह खबर भी पढ़ें —
एक सप्ताह पहले मध्यप्रदेश के विदिशा में भी इसी तरह की एक घटना हो चुकी है। विदिशा में अपने परिवार के शादी समारोह में शामिल होने आई एक 23 साल की युवती की डांस करते करते मौत हो गई यह युवती इंदौर की रहने वाली थी और अपनी कजिन सिस्टर की शादी में शामिल होने परिवार के साथ विदिशा आई थी।
यह घटना 7 फरवरी 2025 शनिवार की हैं इसका वीडियो दूसरे दिन रविवार को सामने आया। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि परिणीति जैन नाम की यह युवती शादी समारोह में आयोजित महिला संगीत समारोह में मिक्स सॉन्ग पर डांस कर रही है पहले गाने पर उसने बहुत ही अच्छा डांस किया, उसके बाद दूसरा गाना .. लहरा के बल ख़ाके …बजने लगा वह डांस के स्टेप लेने लगी लेकिन तभी एकाएक खड़े खड़े मुंह के बल नीचे स्टेज पर गिर गई।

यह महिला संगीत 9 बजे शुरू हुआ था और करीब 10 बजे परिणीता की बारी आई जब डांस करते करते वह नीचे गिरी तो वहां मौजूद रिश्तेदारों में शामिल डॉक्टरों ने उसे पीसीआर दी लेकिन उसके शरीर में कोई हलचल नहीं होने पर वह उसे विदिशा के एक निजी अस्पताल में ले गए वहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद इसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता हैं चूंकि खास परिवार में ही शादी थी तो परिणीता काफी समय से डांस की प्रेक्टिस कर रही थी उसे डांस का शौक भी था और उसी के मुताबिक उसने खरीददारी भी की थी।
बताया जाता हैं परिणीता ने MBA किया था और वह प्राईवेट जॉब भी करती थी उसके पिता का नाम सुरेन्द्र कुमार जैन और मां का नाम बिंदु है इंदौर में यह साउथ तुकोगंज के रहने वाले है पिता स्वास्तिका इन्वेस्टमेंट कंपनी के अधिकारी है। परिणीता के मामा की लड़की की विदिशा में शादी थी यह मामा के परिवार के साथ राघौगढ़ से विदिशा आई थी। इस घटना के बाद सभी कार्यक्रम निरस्त करते हुए सादा तरीके से शादी पूरी की गई। चूंकि सभी रिश्तेदार और परिवार विदिशा में था तो परिणीता का यही अंतिम संस्कार भी कर दिया गया।